राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में अतिक्रमण की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन - राजस्थान न्यूज़

करौली में गुरुवार को गढ़ी का गांव के ग्रामीणों ने स्थानीय विद्यालय में अतिक्रमण की समस्या को लेकर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर किया. जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप.ग्रामीणो ने समस्या समाधान की मांग की. मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

Karauli News, ग्रामीणों का प्रदर्शन
करौली में ग्रामीणों का प्रदर्शन

By

Published : Dec 17, 2020, 8:31 PM IST

करौली.जिले के गढ़ी का गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को स्थानीय विद्यालय में हो रहे अतिक्रमण को हटवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया. साथ ही जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की गई. वहीं, मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी.

पढ़ें:बड़ा फैसला : वन क्षेत्रों के विकास के लिए 30 करोड़...कैम्पा योजना के तहत 65 करोड़ का अतिरिक्त बजट जारी

ग्रामीणों ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़ी का गांव में स्थानीय विद्यालय के परिसर में लोगों ने अतिक्रमण किया था. लेकिन, साल 2013 में तहसीलदार की मदद से सभी अतिक्रमण को हटवा दिया गया. इसके बाद एक व्यक्ति ने फिर से विद्यालय परिसर की जगह पर अतिक्रमण कर लिया है.

पढ़ें:जयपुर: शांति, ज्ञान और न्याय के प्रतीक ग्रहों का होगा मिलन, आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा

ग्रामीणों ने कहा कि वो व्यक्ति अपनी जान पहचान का गलत इस्तेमाल करके बार-बार सीमा ज्ञान करवा कर अपने अतिक्रमण वाले हिस्से को बचाना चाहता है. ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर विद्यालय की चारदीवारी सहित आंतरीपुरा एवं नकटीपुरा के किनारे से अतिक्रमण को हटाने की मांग की है. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details