करौली.जिले के मासलपुर तहसील इलाके में गदाखार जल परियोजना की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान सरकार और प्रशासन के खिलाफ रोष जताया गया. साथ ही इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया. इसमें इलाके की लंबित गदाखार जल परियोजना को स्वीकृत करने की मांग की गई है. ग्रामीणों ने मांगें पूरी नहीं होने पर सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.
पढ़ें:दो साल पूरे होने पर बोले कारोबारी, 'प्रदेश में उद्योगों को लेकर बेहतर कार्य कर रही गहलोत सरकार'
ग्रामीणों ने बताया कि मासलपुर डांग क्षेत्र में पानी की बहुत किल्लत है, जिसके कारण क्षेत्र के अधिकतर कुएं और बोरिंग सूख चुके हैं. अधिकतर जमीन पानी की कमी के कारण बंजर पड़ी हुई है. इससे इस क्षेत्र में आम जनता पशु पक्षियों को पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है. पानी की कमी के कारण जनता की आर्थिक स्थिति भी लगातार खराब होती जा रही है. इस कारण जनता पलायन को मजबूर भी हो रही है.