राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: जल परियोजना स्वीकृति की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दिया धरना, आंदोलन की चेतावनी

करौली में गदाखार जल परियोजना की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एक दिवसीय धरना दिया. साथ ही इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया. ग्रामीणों ने मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी. ग्रामीणों का कहना है कि इस परियोजना की स्वीकृति के लिए पहले भी कई बार प्रशासन को ज्ञापन दिए जा चुके हैं.

Karauli News, ग्रामीणों का धरना, जल परियोजना
करौली में ग्रामीणों ने दिया धरना

By

Published : Dec 17, 2020, 9:44 PM IST

करौली.जिले के मासलपुर तहसील इलाके में गदाखार जल परियोजना की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान सरकार और प्रशासन के खिलाफ रोष जताया गया. साथ ही इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया. इसमें इलाके की लंबित गदाखार जल परियोजना को स्वीकृत करने की मांग की गई है. ग्रामीणों ने मांगें पूरी नहीं होने पर सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.

पढ़ें:दो साल पूरे होने पर बोले कारोबारी, 'प्रदेश में उद्योगों को लेकर बेहतर कार्य कर रही गहलोत सरकार'

ग्रामीणों ने बताया कि मासलपुर डांग क्षेत्र में पानी की बहुत किल्लत है, जिसके कारण क्षेत्र के अधिकतर कुएं और बोरिंग सूख चुके हैं. अधिकतर जमीन पानी की कमी के कारण बंजर पड़ी हुई है. इससे इस क्षेत्र में आम जनता पशु पक्षियों को पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है. पानी की कमी के कारण जनता की आर्थिक स्थिति भी लगातार खराब होती जा रही है. इस कारण जनता पलायन को मजबूर भी हो रही है.

ग्रामीणों का कहना है कि इस परियोजना की स्वीकृति के लिए पहले भी कई बार प्रशासन को ज्ञापन दिए जा चुके हैं. उसके बावजूद अब तक ये परियोजना स्वीकृति नहीं होना दुखद है. इन विकट परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए लंबे समय से लंबित गदाखार जल परियोजना की मांग को लेकर धरना दिया गया. साथ ही मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर जल परियोजना को जल्द स्वीकृत करने की मांग की गई है.

पढ़ें:बड़ी खबर : विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में दंडात्मक कार्रवाई पर HC ने लगाई रोक

इस दौरान ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने जल्द ही गदाखार जल परियोजना को स्वीकृत नहीं किया तो मासलपुर क्षेत्र की आम जनता सड़क पर आकर आंदोलन के लिए मजबूर होगी, जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी. इस दौरान कांग्रेसी नेता अनीता मीणा, थान सिंह और समय सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details