राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः रसद सामग्री नहीं मिलने पर ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, डीएसओ ने दिए जांच के आदेश - ज्ञापन

करौली के मासलपुर कस्बे के लोगों ने खाद्य सामग्री न मिलने पर जिला कलेक्टर परिसर में राशन डीलरों के खिलाफ प्रदर्शन किया है. मामले में डीएसओ सुभाष चौधरी ने डीलरों को नोटिस जारी कर दिया है.

ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन,Villagers submitted memorandum

By

Published : Aug 30, 2019, 10:18 PM IST

करौली. जिले के मासलपुर कस्बे के ग्रामीणों ने रसद खाद्य सामग्री न मिलने पर शुक्रवार को जिला कलेक्टर परिसर पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की. इस संबंध में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान करने की मांग की. इस दौरान ग्रामीणों ने समस्या का समाधान न करने पर उग्र आंदोलन करने की बात कही.

मासलपुर के लोगों का राशन डीलरों के खिलाफ प्रदर्शन

आपको बता दें कि करौली के मासलपुर कस्बे में पिछले दो माह से राशन वितरण नहीं किया गया है. इसी आक्रोश में सैकड़ों महिला, पुरुष कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने राशन डीलरों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. उसके बाद कलेक्टर नन्नुमल पहाड़िया को ज्ञापन सौंपकर जल्द राशन वितरण कराने की मांग की.

पढ़ें. बीएसएफ धावक गोवाराम ने चीन में जीते पांच पदक, सांचौर पहुंचने पर भव्य स्वागत

ग्रामीणों ने बताया की राशन डीलर थानसिंह गुर्जर, सुभाष शर्मा ने लोगों को गुमराह कर पोश मशीन में अंगूठे का निशान लगवाकर ले गया लेकिन दो माह से ग्रामीणों को राशन वितरण नहीं किया. खाद्य सामग्री नहीं मिलने से गरीब और असहाय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राशन डीलरों ने ग्रामीणों को धमकी देते हुए कहा कि मेरे पास आपकी कोई खाद्य सामग्री नहीं है. आपको जो कार्रवाई करनी है वो करें. जिस पर शुक्रवार को सैंकड़ो ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुँचे. जहाँ राशन डीलरों के खिलाफ ज्ञापन देकर जल्द राशन वितरण कराने की मांग की गई.

इस मामले में डीएसओ सुभाष चौधरी ने बताया कि डीलरों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं. मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने जल्द ही ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details