करौली. जिले के परीता ग्राम पंचायत के लोगों ने सोमवार को गांव में शराब के ठेके को बंद कराने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही जिला कलेक्टर डॉक्टर मोहन लाल यादव को ज्ञापन सौंप सभी समस्याओं का समाधान करने की मांग की. वहीं ग्रामीणों ने मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत परीता के आमजन में शराब पीने की दिनों-दिन लत बढ़ती जा रही है. जिसमें युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकार में जा रहा है. शराब के कारण पंचायत में अपराधों का औसत भी बढ़ता जा रहा है. गांव में कई कुरितियां भी शराब के कारण पनपने लगी हैं.
शराब के कारण चोरी सट्टेबाजी चरम सीमा पर पहुंच रही है. जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है. ऐसे में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप शीघ्र ही शराब के ठेके को बंद कराने की मांग की है.
पढ़ेंः दौसा में शर्मसार हुई मानवता, शराबी ने नाबालिग मूक बधिर को बनाया हवस का शिकार
ग्रामीणों ने कहा कि नई निविदा में तीन पंचायतों के बीच शराब का ठेका आवंटित किया जाता है. ऐसे में जिला कलेक्टर से मांग की है कि अबकी बार परीता गांव की बजाय अन्य गांव में शराब का ठेका आवंटन किया जाए, नहीं तो ग्रामीणों को मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ेगा. जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. इस दौरान गांव के ग्रामीण मौजूद रहे.