करौली.जिले के नादौती उपखंड में सोमवार को पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सांसद मनोज राजोरिया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. जिसमें पेयजल संकट समस्या का समाधान करने की मांग की.
ग्रामीणों ने बताया कि नादौती के खेड़ापति मोहल्ले में नलों से सही से पीने का पानी नहीं आता है. जिससे पीने के पानी की किल्लत मची हुई है. साथ ही कहा कि पानी की लाइन जगह- जगह से लिकेज हो रही है.
वहीं दूसरी ओर आगे वाले लोग मोटर लगा लेते हैं. जिससे मोहल्ले के पीछे के लोगों को पानी नहीं पहुंच पाता है. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि मेन मार्केट में नलों में टोटी लगी नहीं लगी हुई है. जिससे पीने का पानी व्यर्थ बहता रहता है और पास ही उच्च माध्यमिक विद्यालय में पीने के पानी के लिए सार्वजनिक कुआं है, लेकिन विद्यालय में चारदीवारी होने की वजह से विद्यालय में कुआं अंदर ले लिया गया है. जिससे विद्यालय के मेन गेट पर ताला लगा रहता है.
पढ़ें:येलो फंगस ने दी दस्तक, गाजियाबाद में पहला मरीज
जिससे ग्रामीणों को पानी भरने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, ग्रामीणों ने सांसद और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही पेयजल समस्या का समाधान करने की मांग की है.
कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए अभिभावक बरतें सावधानी: सीएमएचओ
करौली जिले में कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के प्रयास जारी है. जहां सर्वे, जागरूकता और बचाव उपाय संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को थामने में मददगार हो रहे हैं, लेकिन बच्चों में संक्रमण का खतरा अभी बना हुआ है. साथ ही बच्चे और परिवार सुरक्षित रहे. इसके लिए घर में प्रवेश करने से पूर्व सावधानियों का ध्यान रखना होगा. ताकि यह संक्रमण बाहर से हमारे घर में ना प्रवेश कर सके.
यह भी पढ़ें:Exclusive: राजस्थान में राजनीति की भेंट चढ़े पीएम केयर फंड वेंटिलेटर: अर्जुन राम मेघवाल
सीएमएचओ डॉ. दिनेश चंद मीना ने बताया कि इन दिनों कोरोना संक्रमण में कमी देखी जा रही है. ऐसे में अभिभावकों को चाहिए कि घर जाने के बाद परिजनों और बच्चों से दूरी बनाएं. ताकि किसी भी प्रकार के कोरोना संक्रमण से वे दूर रह सकें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि घर में कोई कोरोना पॉजिटिव आता है तो वह बच्चों से विशेष दूरी बनाए, घर से बाहर जाते समय मास्क का उपयोग, निरंतर हाथों की धुलाई, दो गज की दूरी बनाते एतिहात बरतें और ध्यान रखें कि बाहर से आने पर कोविड गाइडलाइन का पालन करें. ताकि हमारा परिवार और हमारे बच्चे सुरक्षित रह सके.
चित्तौड़गढ़ में मानसून पूर्व तैयारियों की समीक्षा
चित्तौड़गढ़ में आगामी मानसून में जलभराव और बाढ़ की संभावना को देखते हुए सुरक्षात्मक उपाय और उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने विभिन्न विभागों की बैठक लेकर मानसून पूर्व तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि पिछले सालों में अतिवृष्टि के दौरान हुई घटनाओं को संज्ञान में रखते हुए आवश्यक तैयारियां करें. साथ ही आमजन को बाढ़ से बचाने के लिए अधिकारी आवश्यक प्रबंध करें.