करौली. करौली के टोडाभीम उपखंड अन्तर्गत नांगल शेरपुर गांव में दंबगो द्वारा तालाब पर किए गए अतिक्रमण व अवैध निर्माण को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणो ने शुक्रवार को उपखंड प्रशासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जिला कलक्टर को शिकायती पत्र भी सौंपा. ग्रामीणों ने समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
तालाब पर हुए अतिक्रमण हटवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - encroachment
करौली के टोडाभीम उपखंड अन्तर्गत नांगल शेरपुर गांव में दंबगो द्वारा किए अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया. साथ ही अतिक्रमण हटवाने की मांग की है.
देखें - राजधानी में पुलिस का महिलाओं से बदसलूकी का VIDEO वायरल...
इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव के गैर मुमकिन तालाब पर भूमाफियाओं,दंबगो द्वारा अतिक्रमण व अवैध निर्माण किया गया है. उन्होंने कहा कि उपखंड प्रशासन ने दबंगों को नोटिस जारी कर सीमाज्ञान भी करवा लिया. लेकिन, अब तक ना तो तालाब पर से अतिक्रमण हटाया है. और ना ही अवैध निर्माण को हटाया गया है. कई बार अधिकारियों को अवगत भी करा दिया. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा की अगर शीघ्र ही तलाब पर से अतिक्रमण और निर्माण को नहीं हटाया गया तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे. कलक्टर ने ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है.