करौली.मंडरायल इलाके के श्यामपुर मोड़ पर मंगलवार रात पुलिस द्वारा ट्रैक्टर चालक की मारपीट कर हत्या कर देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. ग्रामीण अभी भी 36 घंटे से अधिक समय हो जाने के बाद भी शव को सड़क पर रखकर बैठे हुए हैं. ग्रामीणों से समझाइश के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपोटरा विधायक रमेश मीणा घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. शव का अतिंम संस्कार करने की बात कही, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे.
पूर्व मंत्री एवं सपोटरा विधानसभा से विधायक रमेश मीणा ने बताया, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों को ढांढस बंधाया और ग्रामीणों से शव का अंतिम संस्कार करने की मांग की. लेकिन ग्रामीण और परिजन कुछ लोगों के दबाव में आकर शव को लेकर सड़क पर ही बैठे हुए हैं. विधायक ने बताया, जब से घटना हुई है. तब से प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरीके से मुस्तैद हैं और घटनास्थल पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं.
यह भी पढ़ें:करौली: ट्रैक्टर चालक की मौत पर गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, मुआवजे की मांग
बुधवार को कलेक्टर, एसपी, एडीएम और एसडीएम ने वार्ता भी की. लेकिन कुछ लोग राजनीति करना चाहते हैं और उनका उद्देश्य एक ही है कि लाश पर राजनीति करें. विधायक ने कहा, ये लोग मेरे विधानसभा क्षेत्र के हैं और गरीब हैं और जो भी घटना हुई है. उसकी सत्यता की जांच हो और जो कर्मचारी या अधिकारी दोषी है, उसके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. मृतक के परिजनों की सहायता की बात तो सरकार और विधायक कोटे से कुल मिलाकर 10 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी.