करौली. सिमारा गांव में विद्युत कर्मियों पर मंगलवार को ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. बताया जा रहा है कि लाइट लगाने से मना करने पर ग्रामीणों ने कर्मियों पर हमला कर दिया. हमले में 5 विद्युतकर्मी घायल हो गए.
निगम के संविदा कर्मचारी दयाराम मीणा ने बताया कि 33केवी फीडर से करणपुर के लिए 11 केवी विद्युत लाइन जाती है. जिसके खंभे चंबल नदी के बहाव के कारण बह गए. इसी कारण करणपुर के लिए 15 दिनों से थ्री फेज लाइट नहीं पहुंच रही थी. चंबल का पानी उतरते ही निगम के कर्मचारी सिमारा गांव में बिजली ठीक करने का कार्य कर रहे थे. वहां पर बैठे चार-पांच लोगों ने निगम कर्मचारियों से लाइट लगवाने को कहा था. जिसको लेकर कर्मचारी दयाराम मीणा ने लोगों से मना कर दिया तो वह झगड़े पर उतारू हो गए.