करौली.मंडरायल थाना इलाके में मंगलवार रात को बजरी से भरे ट्रैक्टर चालक की मौत होने पर ग्रामीणों ने मारपीट कर हत्या करने के आरोप मंडरायल थाना पुलिस पर लगाए हैं. ट्रैक्टर चालक की मौत पर गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग सहित विभिन्न मांगों को लेकर शव को सड़क पर रखकर मंडरायल करौली सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया, जिसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई.
ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा, झोपड़ी श्यामपुर निवासी विजय सिंह गुर्जर रात को अपने ट्रैक्टर-ट्राली में बजरी भरकर ला रहा था. मंडरायल थाना पुलिस ने विजय सिंह गुर्जर का खान की चौकी से पीछा किया और ट्रैक्टर में पीछे से चढ़कर लाठियों से वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया. ग्रामीणों के द्वारा घटना रात 10 बजे की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद बीजेपी जिलाध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया और जयपुर ग्रेटर मेयर के पति और करौली नगर परिषद के पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर, बीजेपी नेता धीरेंद्र बैंसला, हिन्दू सेना के प्रदेशाध्यक्ष साहब सिंह गुर्जर भी जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों को संबोधित करते हुए कहा, जिले में यह कोई पहला मामला नहीं है. पुलिस के तानाशाही रवैया और प्रशासन की मिलीभगत से जिले में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है.
बजरी भरकर ला रहे ट्रैक्टर चालक विजय सिंह गुर्जर की मंडरायल थाना पुलिस द्वारा लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर देना के घटनाक्रम के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क मार्ग पर जाम लगाते हुए कहा, जब तक पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, पीड़ित के आश्रित को सरकारी नौकरी और थानाधिकारी सहित थाना स्टाफ को हटाने व हत्या करने वाले आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने और दोषियों को तुरंत सेवा से बर्खास्त करने की मांग सहित पीड़ित परिवार के बच्चों का लालन-पालन और पढ़ाई का खर्चा सरकार द्वारा वहन करने की मांग की गई है.