राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में कलेक्टर के सामने ग्रामीणों ने रात्रि चौपाल में अधिकारियों पर लगाए अनदेखी के आरोप - karauli collector ratri chaupal

करौली जिले के नादौती उपखंड अंतर्गत तालचिडा ग्राम पंचायत में शुक्रवार को रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ. रात्रि चौपाल में कलेक्टर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए. साथ ही मौके पर ही अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए.

करौली समाचार, नादौती उपखंड, करौली कलेक्टर रात्रि चौपाल, तालचिडा ग्राम पंचायत, karauli news, nadauti subdivision, karauli collector ratri chaupal, talachida gram panchayat

By

Published : Oct 12, 2019, 8:54 AM IST

करौली. जिले के नादौती उपखंड अंतर्गत तालचिडा ग्राम पंचायत में शुक्रवार को रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ. रात्रि चौपाल मे कलेक्टर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए. इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों पर अनदेखी के आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में बिजली के तार टूटे हुए पड़े हैं. लेकिन अधिकारी नहीं सुनते हैं.

रात्रि चौपाल में कलेक्टर ने अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के दिए निर्देश

इस पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए तुरंत अधिकारियों को समस्या समाधान करने के निर्देश दिए. रात्रि चौपाल का आयोजन देर रात तक जारी रहा. जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने रात्रि चौपाल में ग्रामीणों से कहा कि ग्रामीणों को जागरूक रहकर केन्द्र और राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए.

इसके लिए जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को सक्रिय रहकर कार्य करना चाहिए. जिससे आमजन सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सकें. ग्रामीणों की शिकायत पर बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जितनी भी बिजली की लाइनें है, उन्हें तुरंत प्रभाव से दुरुस्त किया जाए.

यह भी पढ़ें- करौलीः पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक आयोजित, अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ नोटिस जारी

समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को पालनहार योजना के बकाया भुगतान को समय पर करने और छात्रवृतियों को समय पर स्वीकृत करने, श्रम कल्याण अधिकारी को समय पर श्रम डायरी बनाने, शुभशक्ति योजना सहित अन्य योजनों से आमजन को लाभान्वित करने, विकास अधिकारी को प्रधानमंत्री आवास योजना के बकाया भुगतान को समय पर कराने तथा बचे हुए बीपीएल परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर पीएम आवास में शामिल करने के निर्देश दिए.

कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को मौसमी बीमारियों के संबंध में विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा. कलेक्टर ने ग्रामीणों से आगामी पंचायत चुनावों को देखते हुए शीघ्र ही जिले में चुनाव आयोग के निर्देशों की अनुपालना में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का कार्यक्रम चलाया जाएगा. जिनका मतदाता सूची में नाम नहीं है. वे अपना नाम अवश्य जुड़वाएं एवं भविष्य में मतदान का प्रयोग करने की अपील भी की.

यह भी पढ़ें- करौली में स्क्रब टाइफस बुखार के मिले दो मरीज, चिकित्सा विभाग हुआ सतर्क

कलेक्टर ने रात्रि चौपाल में आमजन से अपील की सभी को नशे से दूर रहना चाहिए. इससे परिवार और व्यक्ति का आर्थिक, सामाजिक तथा स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इस अवसर पर सूचना जनसंपर्क अधिकारी धर्मेंद्र कुमार सहित जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details