करौली. जिले के मंडरायल कस्बे में शनिवार को राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के तत्वधान में ग्राम विकास अधिकारियों ने सत्याग्रह आंदोलन के द्वितीय चरण में विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सद्बुद्धि देने के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से ग्राम विकास अधिकारियों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की.
पढ़ें-अजमेर: राहुल गांधी ने वीर तेजाजी महाराज मंदिर में की पूजा-अर्चना
ग्राम विकास अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ जयपुर ब्लॉक शाखा मंडरायल के ग्राम विकास अधिकारियों की ओर से सत्याग्रह आंदोलन के द्वितीय चरण में पंचायत समिति मंडरायल के ग्राम विकास अधिकारियों की ओर से लंबित चल रही मांगों को पुरा करने के लिए मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि देने के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया है.
विकास अधिकारियों ने बताया कि सरकार से लंबित चल रही सात सूत्रीय मांगों में से तीन मांगों को माने जाने और चार लंबित मांगों जैसे वेतन विसंगति दूर करना, 8,16, 24, 32,वर्ष की सेवा में पदोन्नत पद का वेतन स्वीकृत करना, ग्राम विकास अधिकारी का स्वैच्छिक जिला केडर परिवर्तन करना, डीआरडीए कार्मिकों का नियमितीकरण करना मांगों के लिए विकास अधिकारियों की ओर से सत्याग्रह आंदोलन किया जा रहा है.