करौली.नगर परिषद केउपसभापति पद पर निर्वाचन के उपरांत निकाय चुनाव 2020 की प्रक्रिया सम्पन्न हो गई. नगर निकायों में हुए उपसभापति के चुनावों में फिर एक बार कांग्रेस का दबदबा देखने को मिला है. तीनों ही नगर निकाय में कांग्रेस के उपसभापति निर्वाचित हुए. करौली नगर परिषद में सुनील सैनी 41 मत प्राप्त कर उपसभापति बने हैं. वहीं भाजपा के यतेंद्र सिंह को 13 मत मिले. इसी प्रकार हिण्डौन नगर परिषद में कांग्रेस प्रत्याशी लेखेंद्र चौधरी 44 मत प्राप्त कर विजयी हुए हैं. वहीं टोडाभीम नगर पालिका में कांग्रेस के मोहम्मद इशाक 19 मत प्राप्त कर उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं.
करौली नगर परिषद से नवनिर्वाचित उपसभापति सुनील सैनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में सड़क, पानी, रोड लाइट की समस्याओं का प्रमुख रूप से सुधार किया जाएगा. नए विकास के आयाम स्थापित किए जाएंगे. सभापति विधायक के सहयोग से नगर परिषद क्षेत्र मे विकास किया जाएगा. आने वाले 5 साल में करौली नए विकास के आयाम स्थापित करेगा. जो जनता के लिए देखने लायक होगा. विधायक लाखन सिंह ने कहा कि सभापति के चुनाव के बाद उपसभापति का चुनाव भी कांगेस के पक्ष में आया है. इस जीत का श्रेय करौली की जनता और नवनिर्वाचित पार्षदों का है.
हारे हुए प्रत्याशी का आंकड़ों का अनूठा संयोग...