राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौलीः पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ ने उठाई पशुओं में FMDCP बीमारी के टीकाकरण को निःशुल्क करने की मांग - राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ

राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ ने सोमवार को करौली कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने पशुओं को खुरपका मुंहपका से बचाने के लिए लगाए जाने वाले टीके को निःशुल्क करने की मांग की है.

karauli news rajasthan news
पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ ने करौली कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 7, 2020, 9:14 PM IST

करौली.राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ के प्रदेश आह्वान पर सोमवार को संघ के कर्मचारियों ने करौली कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने पशुओं को रोगों से बचाने के लिए लगाए जाने वाले टीके को निःशुल्क करने की मांग की.

पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ ने करौली कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष बृजमोहन मीणा ने बताया कि, इस समय कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा है. ऐसे में सरकार पशुओं में होने वाला रोग खुरपका मुंहपका (FMDCP) बीमारी का टीकाकरण करवाने की तैयारी कर रही है. सरकार ने इसकी कीमत 2 रुपए प्रति टीका कर रखी है. जबकि अन्य राज्यों में टीकाकरण निःशुल्क है. ये योजना केंद्र सरकार की तरफ से संचालित की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःकरौली: लगभग 6 महीनों से बंद धार्मिक स्थल खुले, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भक्तों ने किए दर्शन

इसके अलावा उन्होंने बताया कि, कोरोना के इस दौर में टीकाकरण के बाद पशुपालकों से पैसे लेते समय कर्मचारियों को भी कोरोना संक्रमण फैलने का डर है. जिसके कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस टीके को निःशुल्क करने की मांग की गई है. वहीं, इस अवसर पर राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ के संरक्षक राजेश शर्मा, जिला मंत्री मोहन सिंह, संघर्ष संयोजक नीरज मीणा और उपाध्यक्ष महेंद्र तिवारी समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details