करौली.कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर देश भर में चल रहे लॉकडाउन के तहत जिले में नियमों की अवहेलना कर बाजार में घूम रहे आवरा लोगों के खिलाफ पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए, सख्ती करना शुरू कर दिया है. वाहनों पर बेवजह घूम रहे लोगों को रोककर पुलिस कर्मियों ने वाहनों को जब्त कर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है. अनावश्यक घूमने पर प्रतिबंध के बावजूद भी चलने वाले वाहनों पर यातायात अधिनियम की धारा 206 और 207 में कार्रवाई कर जुर्माना वसूला जा रहा है. साथ ही लॉकडाउन के नियमों की पालना को लेकर सख्त हिदायत भी दी जा रही हैं.
पुलिस कर्मी नेपाल सिंह ने बताया कि देशभर में दिनों दिन फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लॉकडाउन के आदेश जारी किए गए हैं. जिसके तहत जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. वाहनों और दोपहिया वाहनों पर पाबंदी लगा दी गई है. लोगों को हिदायते दी जा रही हैं. फिर भी लोग नहीं मान रहे हैं, तो उन पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. वाहनों को जब्त करने सहित जुर्माना राशि वसूली की कारवाई की जा रही है.