राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार, 11 बाइक बरामद - नई मंडी थाना पुलिस

करौली के नई मंडी थाना प्रभारी रामरुप मीणा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इनके कब्जे से 11 बाइक भी बरामद हुई हैं.

karauli news,  rajasthan news,  rajasthan hindi news,  etvbharat news,  हिण्डौन सिटी में चोरी, करौली में वाहन चोर,  नई मंडी थाना पुलिस
4 लोग गिरफ्तार

By

Published : Jun 28, 2020, 4:22 PM IST

हिण्डौन सिटी (करौली).जयपुर से बाइक चुराकर ग्रामीण क्षेत्रों में बेचने वाले सक्रिय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ हो गया है. रविवार को पुलिस ने चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके कब्जे से चोरी की गई बाइक भी बरामद हुई है. वहीं आरोपियों से चोरी और अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है.

वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़

नई मंडी थाना प्रभारी रामरुप मीणा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया. जिसमें उन्होंने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल के निर्देशन में वाहन चोरों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत रविवार को शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है.

सभी आरोपी करौली के रहने वाले है. जिनमें तिघारिया के मोड़ानपुरा निवासी दिलीप पुत्र इंदर गुर्जर, जीतू पुत्र हंसराज गुर्जर, नयागांव निवासी विश्वेन्द्र उर्फ विसु पुत्र सियाराम गुर्जर, विजय पुत्र गोविंद उर्फ बछराज गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों ने जयपुर में बाइक चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है. इसी प्रकार जिले और आसपास के क्षेत्रों में भी इस गिरोह के द्वारा बाइक चुराई गई है.

पढ़ेंःडूंगरपुर: मोबाइल दुकान में चोरी की वारदात का खुलासा, 3 गिरफ्तार

इन 4 आरोपियों को रविवार सुबह महू स्थित गंभीर नदी के पास से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही चोरों की निशानदेही पर 11 बाइक जो चोरी की है, उन्हें भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस वाहन चोरों से शहर और आसपास के क्षेत्रों में कुछ दिन पहले हुई बाइक चोरी और लूटपाट की घटना के बारे में पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details