करौली. जिले में शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर स्वास्थ्य भवन परिसर में कुष्ठ निवारण दिवस मनाया गया. जहां डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सतीशचंद मीणा ने महात्मा गांधी के चित्रपट्ट पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा. बाद में कुष्ठ रोग की जागरूकता के लिए जागरूकता वाहन रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
स्वास्थ्य निरीक्षक हिसार मोहम्मद ने बताया कि कुष्ठ रोग की जागरूकता के लिए जिलेभर में 30 जनवरी से 13 फरवरी तक 'स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान पखवाडा' का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कुष्ठ रोग के प्रति फैली भ्रांतियों के प्रति जागरूकता लाई जाएगी.
उन्होंने बताया कि जागरूकता वाहन सभी ब्लॉकों के 227 ग्राम पंचायतों पर पहुंचेगा और कुष्ठ रोग के बारे में फैली भ्रांतियों को दूर करेगा. इस दौरान डीआईईसी लखनसिंह लोधा, कैशियर रवि तडकड, कनिष्ठ लिपिक राहुल मीना, मेलनर्स गोपाल चतुर्वेदी, सहायक कर्मचारी आरिफ और मोहन महावर मौजूद रहें.