हिण्डौन सिटी (करौली). प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार को हिण्डौन और टोडाभीम क्षेत्र में एक दिवसीय दौरे पर रही. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री ने टोडाभीम क्षेत्र में आयोजित एक धार्मिक आयोजन में भी भाग लिया. इस मौके पर भाजपा पदाधिकारियों की ओर से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वागत किया गया.
वहीं, भाजपा के ग्रामीण कार्यकर्ताओं ने फुलवाडा गांव में जाट समाज के अध्यक्ष श्याम सिंह सोलंकी के नेतृत्व में सत्येंद्र चोधरी आदि ने स्वागत किया. इसी प्रकार भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष डॉ हेमलता गोयल, शहर अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, बबली चतुर्वेदी, महिला मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी लबी अग्रवाल, ज्योति सहारिया, पूर्व सभापति गायत्री देवी कोली, गणेश कोली आदि ने सर्किट हाउस में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का माला और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. पूर्व मुख्यमंत्री के साथ करौली जिलाध्यक्ष ब्रजलाल डिकोलिया, महिला आयोग की पूर्व सदस्य सौम्या गुर्जर आदि उपस्थित रहे.