राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली जिले के 23वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन - Foundation Day of Karauli district

करौली को प्रदेश का 32वां जिला बने हुए रविवार 19 जुलाई को 23 साल हो पूरे हो गए. 19 जुलाई, 1997 को करौली को जिला बनाया गया था. करौली के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कोरोना संकट के बीच कार्यक्रमों की सिर्फ औपचारिकता निभाते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. जिसमें जिला स्तरीय अधिकारियों ने शिरकत की.

करौली जिले का स्थापना दिवस, programs organized on Foundation Day of Karauli
करौली जिले का 23वें स्थापना दिवस

By

Published : Jul 19, 2020, 4:35 PM IST

करौली.करौली जिले के 23वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को साइकिल रैली, पेंटिंग प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया. कोरोना संकट के चलते सभी कार्यक्रमों की सिर्फ औपचारिकता निभाई गई.

स्थापना दिवस पर कार्यक्रमों आयोजन

बता दें करौली की स्थापना यादव वंश के शासक अर्जुन सिंह ने की थी. स्थापना के समय इसका नाम कल्याणपुरी था. करौली 19 जुलाई, 1997 में सवाई माधोपुर से अलग होकर राजस्थान का 32वां जिला बना था.

चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित साइकिल रैली को जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने शहर के नगाडखाने से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. रैली मुख्य बाजार से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में जाकर सम्पन्न हुई. रैली में स्कूली छात्र-छात्राओं सहित स्थानीय लोगों ने भाग लिया.

इसके बाद सूचना केन्द्र परिसर में पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पेंटिग प्रतियोगिता 'हरित राजस्थान, स्वच्छ करौली' और 'कोरोना से बचाव' की थीम पर आयोजित की गई. प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने थीम के अनुसार चित्रों को दर्शाया और आमजन को एक बेहतरीन संदेश दिया. इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह और डिक्शनरी देकर सम्मानित किया.

ये पढ़ें:स्थापना दिवस विशेष: 23 बरस का हुआ 'करौली', सांस्कृतिक और ऐतिहासिक मूल्यों के बाद भी बुनियादी सुविधाओं का है अभाव

साथ ही जिला स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ किया गया है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सूचना केन्द्र में आयोजित हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर बोर्ड पर हस्ताक्षर करके अभियान का शुभारंभ किया. साथ ही इसमें कोरोना से बचाव के प्रति राज्य सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी की पालना करने की अपील की .इस दौरान छात्र छात्राओं सहित अन्य ने भी हस्ताक्षर कर अभियान को सफल बनाया.

वृतचित्र के माध्यम से प्रदर्शित की गई जिले की जानकारी

स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन और सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय करौली की ओर से जिले के बारे में वृतचित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है. वृतचित्र को अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने इसे डीओआईटी करौली की बेबसाईट और सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर भी अपलोड किया गया.

ये पढ़ें:करौली: विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि, उक्त संक्षिप्त वृतचित्र से जिले के पर्यटन, धार्मिक, एतिहासिक, सांस्कृतिक सहित अन्य विविधताओं के बारे में दर्शाया गया है. इस दौरान सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना, जिला शिक्षा अधिकारी भरतलाल मीना, तहसीलदार पृथ्वीराज मीना सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details