करौली. 7 अक्टूबर को एक मंदिर के पुजारी को दबंगों ने जिंदा जलाकर मार दिया था. जिसके बाद राजस्थान की राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. राज्य में दुष्कर्म के मामलों को लेकर पहले से हमलावर बनी भाजपा ने एक बार फिर सरकार को निशाने पर ले लिया है. करौली की इस घटना के बीच अब तक क्या कुछ घटा, किसने क्या कहा देखिए...
राज्यपाल ने की CM गहलोत से बात...जानें क्या कहा?
राज्यपाल कलराज मिश्र ने शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से दूरभाष पर करौली में पुजारी को जिंदा जलाने, बाड़मेर में नाबालिग से बलात्कार सहित प्रदेश की कानून और व्यवस्था को लेकर चर्चा की. इस दौरान राज्यपाल मिश्र ने मुख्यमंत्री गहलोत से इन घटनाओं पर चिंता जताई. मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को बताया कि इन सभी घटनाओं का राज्य सरकार ने संज्ञान में ले लिया है.
शव के साथ धरने पर बैठे किरोड़ी लाल मीणा
बीते 7 अक्टूबर को जिले में एक पुजारी को जिंदा जला दिया गया. जिसके बाद से प्रदेश में सियासत पूरी तरह से गरमा गई है. अब पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए शनिवार को राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. मीणा मृतक के परिवार के साथ शव को लेकर धरने पर बैठ गए हैं. किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि अगर पीड़ित को 3 घंटे में न्याय नहीं मिला, तो सीएम हाउस पर शव को रखकर धरना दिया जाएगा.
सरकार के अस्थिर होने से प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है : गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में करौली जिले के सपोटरा में हुई घटना पर मीडिया से बात की. शेखावत ने कहा कि राजस्थान में पिछले डेढ़ साल से सरकार की अकर्मण्यता और असंवेदनशीलता के कारण सरकार अस्थिर होने के कारण कानून व्यवस्था लगभग समाप्त हो चुकी है. राजस्थान की पुलिस देश में सर्वश्रेष्ठ पुलिस मानी जाती थी, जिसका ध्येय वाक्य था 'अपराधियों में डर आमजन में विश्वास' लेकिन पिछले डेढ़ साल की घटनाएं जिस तरीके से सामने आ रही है उससे केवल आमजन में ही डर बढ़ रहा है.
शेखावत का ट्वीट
करौली में एक मंदिर के पुजारी को जिंदा जला देना राजस्थान की दुर्दशा का हाल बता रहा है. अशोक जी राजस्थान को बंगाल बनाना चाहते हो या राज्य जिहादियों को सौंप दिया है, या इसका भी ठीकरा अपने राजकुमार की तरह मोदी जी या योगी जी पर फोड़ोगे?
शेखावत के अनुसार ना ही महिलाएं, बच्चे, मंदिर के पुजारी यहां तक की प्रदेश के थाने भी सुरक्षित नहीं है. अब राजस्थान की पुलिस के लिए लोगों के मन में अवधारणा है और राजस्थान की पुलिस का इकबाल समाप्त हो रहा है. जिसके बाद राजस्थान पुलिस के लिए ध्येय वाक्य है तो वह है 'अपराधियों में विश्वास आमजन में डर'. प्रदेश का आमजन अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है.
जानकारी के मुताबिक डीएम सिद्धार्थ सिहाग और एसपी मृदृल कच्छावा समझौता की वार्ता कर रहे हैं. लेकिन ग्रामीण अभी भी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष भी धरना स्थल पर पहुंच चुके हैं.
मनोज राजोरिया का कटाक्ष
धरने में पहुंचे सांसद मनोज राजोरिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था विफल है, अराजकता की स्थिति फैली हुई है. जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा और हमारी मांग पूरी नहीं हो जाएगी तब तक धरना जारी रहेगा.
पढ़ें:सरकार के अस्थिर होने से प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है : गजेंद्र सिंह शेखावत