करौली. करौली के सूरौठ क्षेत्र से जुड़ी कई समस्याओं व मांग को लेकर उप सरपंच श्याम सुंदर सैनी मंगलवार को पानी की टंकी पर चढ़ गया और विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान क्षेत्र के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. डीएसपी किशोरीलाल ने मौके पर सूरौठ, नई मंडी थाना व सदर थाना के थाना प्रभारियों सहित जाप्ता तैनात करवाया.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में पेश किए बजट में सूरौठ में राजकीय महाविद्यालय की घोषणा नहीं होने पर निराश हुए उपसरपंच श्याम सुंदर सैनी प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान प्रशासन के समक्ष चार सूत्रीय मांगे बताई गई हैं. इसमें ब्राह्मणों का नगला के लिए सड़क निर्माण की स्वीकृति, धंधावली टोल प्लाजा पर सूरौठ क्षेत्र के लोगों को टोल मुक्त करने व क्षेत्र में सूखे पड़े जलस्रोत में जल समस्या खत्म करने सम्बन्धी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे उपसरपंच से समझाइश भी की. इधर उपसरपंच सभी मांगों पर लिखित सहमति की बात कहते नजर आए.