करौली.जिले के सपोटरा कस्बे में एक पुराने जर्जर मकान को विस्फोटक के जरिए अज्ञात लोगों ने उड़ाने की साजिश को अंजाम दिया. जिसके बाद रविवार को एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और साक्ष्य जुटाए. साथ ही पुलिस जांच पडताल मे जुट गई है.
अज्ञात लोगों ने उड़ाया घर को सपोटरा थाना अधिकारी हरजी लाल यादव ने बताया कि शनिवार देर रात को कस्बे के माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर के पास खादी भंडार की भूमि में बने हुए करीब 55 साल पुराने जर्जर मकान में तेज धमाके होने की सूचना मिली.
सूचना पर मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. रात में अंधेरा होने के कारण घटना के बारे में पूरी जांच नहीं कर पाए और उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत कराया. जिसके बाद रविवार को एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर आकर जांच की है. घटनास्थल से साक्ष्य के नमूने जुटाए हैं.
विस्फोटक पदार्थ से उड़ाया गया घर थानाधिकारी ने बताया कि अभी घटना की जांच के लिए विशेषज्ञ बम निरोधक दस्ता को जांच के लिए बुलाया जाएगा. जांच में मालूम किया जाएगा कि धमाके में कौन सा विस्फोटक पदार्थ उपयोग में लिया गया है. फिलहाल पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.
पढ़ें-कोरोना संकट में राजस्थान के इस गांव का शिक्षक बना मिसाल, घर-घर जाकर बच्चों को दिया नवाचार
बता दें कि कस्बे के बीचो-बीच स्थित खादी भंडार की बेशकीमती भूमि में बने हुए जर्जर मकान को नीचे गिराने की साजिश पूर्व में भी की जा चुकी है. मकान को नीचे गिराने के लिए अज्ञात लोगों की ओर से मकान की दीवारों के पास चारों तरफ गहरी खाई भी खोदी जा चुकी है, लेकिन मकान नीचे नहीं गिरा. जिसके बाद अज्ञात लोगों की ओर से विस्फोटक पदार्थ से मकान को नीचे गिराने के लिए विस्फोटक किया गया.
विस्फोटक होने के कारण तेज आवाज के साथ मकान के बरामदे का एक हिस्सा और चीरी से बनी हुई छत पर क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर पड़ी. कस्बे में दूर-दूर तक तेज आवाज के धमाकों की आवाज लोगों को सुनाई दी. जिससे लोगों में दहशत फैल गई.