हिण्डौन सिटी (करौली).गुरुवार सुबह हिण्डौन मार्ग स्थित काचरोली गांव के पास एक हादसा हो गया. जिसमें एक अनियंत्रित ट्रॉले ने सवारियों से भरे टेम्पू को टक्कर मार दी.
ट्रॉले और टेम्पू के टक्कर में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेम्पू पलटकर खेत में जा गिरा. टेम्पू में सौरभ कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी सवार थे. हदसे में कॉलेज के करीब एक दर्जन छात्र-छात्राएं घायल हो गये.
पढ़ें: जयपुर: चारदीवारी में लीकेज हुई पाइपलाइन, व्यर्थ बहा हजारों लीटर पानी
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ट्रॉले को जब्त कर लिया. साथ ही घायलों के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. मामले में प्रत्यक्षदर्शी प्रवीण पाठक ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि तेज गति से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रॉले ने सवारियों से भरे टेम्पू को टक्कर मार दी है. जिसके बाद कॉलेज का स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचा और घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनका उपचार चल रहा है.