राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Mamchari barrage Karauli : जन्मदिन की पार्टी पड़ी महंगी, पिकनिक मनाने गए दो दोस्तों की बांध में डूबने से मौत - मामचारी थाना करौली की खबरें

करौली में जन्मदिन की पार्टी मनाने गए दो युवकों की मामचारी बांध मे डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने शनिवार देर शाम शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए.

जन्मदिन की पार्टी पड़ी महंगी
जन्मदिन की पार्टी पड़ी महंगी

By

Published : Jul 2, 2023, 6:45 AM IST

करौली.जन्मदिन की खुशियों को यादगार बनाने के लिए बांध पर पिकनिक मनाने गए दो दोस्तों की बांध में डूबने से मौत की खबर सामने आई है. दरअसल शनिवार को जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए मामचारी बांध पर नहाने गए दो दोस्तों की बांध में डूबने से मौत हो गई. मामचारी थानाधिकारी ओमेंद्र सिंह के अनुसार मामचारी बांध पर कुछ युवक जन्मदिन की पिकनिक पार्टी मनाने के लिए आए हुए थे. जन्मदिन की पार्टी के दौरान बांध में नहाते समय दो युवक बांध के गहरे पानी में डूब गए.

सूचना मिलने पर मामचारी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से बांध में डूबे दोनों युवकों को बाहर निकलवाया. जिसमें एक की पहचान रिंकू और दूसरे की पहचान संजय के रूप में हुई है. दोनों दोस्त थे और चैनपुर का पुरा के निवासी थे. पहचान हो जाने के बाद इसकी सूचना मृतकों के परिजनों को दी गई. सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों युवकों के शव को पुलिस की मदद से जिला चिकित्सालय करौली मॉर्चरी में रखवा दिया.

पुलिस ने शनिवार शाम को ही पंचनामा और पोस्टमार्टम करवाकर शव उनके परिजनों को सौंप दिए. परिजनों के अनुसार शनिवार को रिंकू का जन्मदिन था और वह अपने दोस्तों के साथ मामचारी बांध पर पिकनिक मनाने के लिए गया हुआ था. जन्मदिन की खुशियां मातम में बदलने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, वही गांव में भी मातम छाया हुआ है.

पढ़ें Kids drowned in Pond: नाडी में नहाते गहरे पानी में चले गए दो भाई, दोनों की मौत

इधर मामचारी थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं घटना को लेकर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने दुख जताया है. उन्होंने कहा की मामचारी बांध में डूबने से रिंकू और संजय की मौत अत्यंत दुखद घटना है. परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. उन्होंने ईश्वर से इस दुख की घड़ी में परिजनों को संबल प्रदान करने और दिवंगत आत्माओं को शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details