करौली.जन्मदिन की खुशियों को यादगार बनाने के लिए बांध पर पिकनिक मनाने गए दो दोस्तों की बांध में डूबने से मौत की खबर सामने आई है. दरअसल शनिवार को जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए मामचारी बांध पर नहाने गए दो दोस्तों की बांध में डूबने से मौत हो गई. मामचारी थानाधिकारी ओमेंद्र सिंह के अनुसार मामचारी बांध पर कुछ युवक जन्मदिन की पिकनिक पार्टी मनाने के लिए आए हुए थे. जन्मदिन की पार्टी के दौरान बांध में नहाते समय दो युवक बांध के गहरे पानी में डूब गए.
सूचना मिलने पर मामचारी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से बांध में डूबे दोनों युवकों को बाहर निकलवाया. जिसमें एक की पहचान रिंकू और दूसरे की पहचान संजय के रूप में हुई है. दोनों दोस्त थे और चैनपुर का पुरा के निवासी थे. पहचान हो जाने के बाद इसकी सूचना मृतकों के परिजनों को दी गई. सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों युवकों के शव को पुलिस की मदद से जिला चिकित्सालय करौली मॉर्चरी में रखवा दिया.