राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खराब हैंडपंप को सही करते समय करंट लगने से 2 लोगों की मौत - two died due to electric shock

करौली में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हुआ. दरअसल, हैंडपंप सही करते समय 11 हजार केवी विद्युत लाइन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं हैंडपंप मिस्त्री भी झुलस गया.

करंट लगने से मौत  11 हजार केवी लाइन  हैंडपंप मिस्त्री  करौली न्यूज  Karauli News  Hand pump mechanic  11 thousand kv line  Death due to electrocution  Death while correcting hand pump
करंट लगने से दो की मौत

By

Published : Apr 15, 2021, 8:03 PM IST

करौली.मंडरायल इलाके के औढ एरिया स्थित मल्हापुरा गांव में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां खराब हुए हैंडपंप को सुधारते समय दो लोगों की 11 हजार केवी विद्युत लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई. एक मिस्त्री भी गंभीर रूप से झुलस गया, जिसका इलाज जारी है.

मंडरायल थानाधिकारी प्रेम सिंह भास्कर ने बताया, मंडरायल इलाके के औढ के मल्हापुरा गांव में खराब हैंडपंप को सुधारने के लिए जलदाय विभाग के हैंडपंप मिस्त्री मौके पर पहुंचे. हैंडपंप की लाइन को निकालने के लिए धीमरो की ढाणी निवासी 26 साल के पूरण केवट और 22 साल का युवक राधेश्याम केवट सहायता कर रहे थे. ऐसे में ऊपर से गुजर रही विद्युत हाईटेंशन लाइन का तार पाइप में छूने से करंट दौड़ने पर मौके पर ही ग्रामीण पूरन केवट पुत्र गुलाब केवट और राधेश्याम केवट पुत्र विशाल केवट की मौत हो गई.

जबकि जलदाय विभाग का मिस्त्री परिता निवासी नरेंद्र सिंह राजपूत की करंट लगने से हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर किया गया. एक अन्य हैंडपंप मिस्त्री रामचरण शर्मा को मंडरायल सीएससी पर भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है.

यह भी पढ़ें:गुलाबी नगरी में फायरिंग और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार

दोनों मृतकों के शव को 108 एंबुलेंस की सहायता से मंडरायल सीएससी लाकर मोर्चरी में रखवाया गया. मेडिकल बोर्ड की टीम से पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी प्रदीप कुमार चौमाल, मंडरायल तहसीलदार भोलाराम बैरवा और सरपंच सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढाढस बधाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details