राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

smack smugglers arrested in Karauli: 110 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, जब्त मादक पदार्थ की कीमत 16.50 लाख रुपये - TWO SMACK SMUGGLERS ARRESTED IN KARAULI

करौली पुलिस की ओर से अवैध मादर्थ पदार्थ स्मैक के विरूद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन फ्लैश आउट अभियान के तहत शुक्रवार को नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसते हुए 16.50 लाख कीमत की 110 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों (smack smugglers arrested in Karauli) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

smack smugglers arrested in Karauli
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Dec 17, 2021, 7:07 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 10:44 PM IST

करौली.जिला पुलिस की ओर से अवैध मादर्थ पदार्थ स्मैक के विरूद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन फ्लैश आउट अभियान के तहत शुक्रवार को नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसते हुए 16.50 लाख कीमत की 110 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को (smack smugglers arrested in Karauli) गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.


करौली SP मृदुल कच्छावा ने बताया कि ‘'Operation Flush Out'' के तहत स्मैक के विरूद्व करौली पुलिस की 53 वीं यह बड़ी कार्यवाही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साईबर सैल, DST एवं थानाधिकारी नईमण्डी हिण्डौन गिर्राज प्रसाद पुलिस मय टीम की सयुक्त रूप से यह कारवाई की गई है.

करौली SP मृदुल कच्छावा

पढ़ें- smack smugglers arrested in Karauli: 250 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, जब्त मादक पदार्थ की कीमत 40 लाख रुपए

पुलिस टीम ने मुख्य तस्कर भूरा पुत्र रूप सिंह सैनी निवासी केशवपुरा हिण्डौनसिटी और संजय पुत्र प्रेम सिंह मीना निवासी धाधरैन थाना बयाना जिला भरतपुर को कुल 110 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जब्त स्मैक की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे 16.50 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ स्मैक के कारोबार में लिप्त अन्य लोगों के बारे में कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. कई प्रमुख अवैध मादक पदार्थ तस्करों के नाम सामने आने की सम्भावना है.

Last Updated : Dec 17, 2021, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details