राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में सड़क हादसा, बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत - करौली हिंदी न्यूज

करौली में एक बाइक को वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दो चचरे भाइयों की मौके पर मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

Karauli road accident, Karauli news
करौली में दो चचेरे भाईयों की मौत

By

Published : Dec 24, 2020, 4:31 PM IST

करौली. जिले में गुरुवार को बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया, जहां चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

करौली में दो चचेरे भाइयों की मौत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीपलहेड़ा-हिण्डौन गांव निवासी सौरभ पुत्र जसराम और रामवतार पुत्र मोहनलाल दोनों युवक गांव से करौली आ रहे थे. तभी हिंडौन रोड गुडला पहाड़ी गांव के पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया.

यह भी पढ़ें.जोधपुर: शराब के नशे में भिड़े मजदूर, सिर पर वार से एक की मौत

पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है. परिजनों से मिली जानकारी के मृतक युवक सौरभ घर में इकलौता बेटा था और अपने पिता से मिलने करौली आ रहा था. तभी यह घटना घटित हो गई. वहीं एक ही परिवार के दो युवकों की मौत की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details