करौली. जिले में गुरुवार को बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया, जहां चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीपलहेड़ा-हिण्डौन गांव निवासी सौरभ पुत्र जसराम और रामवतार पुत्र मोहनलाल दोनों युवक गांव से करौली आ रहे थे. तभी हिंडौन रोड गुडला पहाड़ी गांव के पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया.