राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: निवेशकों से 95 लाख रुपए ठगने वाले दो शातिर गिरफ्तार - Rajasthan news

करौली जिला स्पेशल टीम ने चिटफंड कंपनी बनाकर 95 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को वाराणसी से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में केस दर्ज हैं.

two accused arrested for cheating, Chit fund company
निवेशकों से 95 लाख रुपए ठगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 29, 2020, 5:35 PM IST

हिंडौन (करौली).चिटफंड कंपनी बनाकर 95 लाख रुपए ऐंठने के आरोप में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिला स्पेशल टीम ने दोनों आरोपियों को वाराणसी से गिरफ्तार किया है. इन दोनों पर पुलिस ने 5-5 हजार की इनाम रखी थी. आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में केस दर्ज हैं.

दोनों आरोपियों को वाराणसी से गिरफ्तार किया गया

चिटफंड कंपनी की आड़ में निवेशकों से लाखों रुपए की ठगी कर फरार चल रहे पांच-पांच हजार रुपए के दो इनामी आरोपियों को डीएसटी टीम ने वाराणसी से गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ राजस्थान सहित पांच राज्यो में 18 से ज्यादा ठगी के मुकदमे दर्ज हैं. राजस्थान में 5, उत्तर प्रदेश में 7, गुजरात में 4 और मध्यप्रदेश में 1 और तेलगांना में केस दर्ज हैं. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. कोतवाली थाना प्रभारी हेमेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए आरोपियों के नाम जयहिंद प्रजापति और महेंद्र कुमार विश्वकर्मा हैं.

पढ़ें:बीकानेर: फायरिंग में घायल बच्चे की इलाज के दौरान मौत

इन दोनों आरोपियों ने साल 2012 में एक चिटफंड कंपनी शुरू की थी. जिसमें निवेशकों को पैसे डबल करने का झांसा देकर उनकी मेहनत की कमाई निवेश करवा लेते थे और जब निवेशकों ने तय समय सीमा के बाद अपने पैसे मांगे तो दोनों आरोपी फरार हो गए. अकेले करौली जिले से आरोपियों ने निवेशकों के 95 लाख रुपए ठगे. वर्ष 2017 में दो पीड़ित निवेशकों की ओर से हिंडौन ओर सूरौठ पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी कर लाखों रुपए हड़पने का केस दर्ज करवाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details