करौली.जिले के सपोटरा उपखंड क्षेत्र के कुड़गांव सपोटरा सड़क मार्ग पर हिंजापुर पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रेलर ने बाइक सवार दो दोस्तों को टक्कर मार दी. इसके चलतेक एक दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक का गुरूवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर कुड़गांव थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक ट्रेलर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार युवक गंगापुर सिटी से अपने गांव खेड़ा जा रहे थे. उसी समय हिंजापुर पेट्रोल पंप के सामने तेज गति से आ रहे एक ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे ग्राम पंचायत लेदिया के गांव खेड़ा निवासी विमलेश मीणा पुत्र धर्मी लाल मीणा उम्र 34 साल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसका दूसरा साथी अशोक पुत्र रत्तीराम मीणा निवासी लुलोज गंभीर रूप से घायल हो गया.