राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कर्ज से परेशान पिता ने की पहले बेटी की हत्या...उसके बाद खुद भी नदीं में कूदकर दे दी जान - father killed her daughter

करौली शहर के होली खिड़किया मोहल्ला निवासी एक दर्जी ने आर्थिक तंगी से परेशानी होकर अपनी बेटी की हत्या कर दी. जिसके बाद खुद नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली.

करौली न्यूज, karauli news

By

Published : Aug 23, 2019, 7:54 PM IST

करौली. शहर के होली खिड़किया मोहल्ला निवासी एक दर्जी ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर अपनी बेटी की हत्या कर दी. साथ ही खुद नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतक की दस साल की बेटी का शव शुक्रवार को घर में ही मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.

कर्ज से परेशान पिता ने पुत्री की हत्या कर आत्महत्या की

कोतवाली थाना अधिकारी शफीक अहमद ने बताया की मूल तौर पर गंगापुर सिटी जिला सवाई माधोपुर निवासी सुरेश कोली पुत्र नथुआ कोली पिछले दस साल से करौली शहर के होली खिड़कियां स्थित अपनी ससुराल में रहकर दर्जी का काम करता था.

पढ़ें-केमिकल से भरा टैंकर बेकाबू होकर कार पर पलटा...2 बच्चे, 3 महिला समेत 9 लोगों की दबने से दर्दनाक मौत

जिसके द्वारा गुरूवार को बिना बताए घर से अपनी दस वर्षीय बेटी के साथ निकलने की सूचना मिली है. जिसके बाद परिजनों ने उन्हें मित्र रिश्तेदारो के यहां तलाश किया लेकिन वो कहीं नहीं मिले. वहीं पुलिस को सूचना मिली की पाचना नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. पुलिस ने पाचना बांध से शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर शिनाख्त करवाई. साथ ही पिता का शव मिलने के बाद बेटी का पता नहीं चलने पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी.

लेकिन देर रात तक उसका पता नहीं लगा. आधी रात को घर की लाइट जाने के बाद परिजनों ने मृतक की सिलाई करने के स्थान पर पड़े कपड़ो को हटाया तो उसमे दस वर्षीय लक्ष्मी का शव कपड़ो की गांठ में बंधा मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां शुक्रवार को मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनो को सौंप दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details