करौली.जिले में बुधवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया गया. पूर्व पार्षद राजेंद्र सारस्वत ने कहा कि पीवी नरसिम्हा राव ने 1992 में संप्रदायिकता को रोकने के महत्वपूर्ण कदम उठाए थे. पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा ने देश में उदार आर्थिक नीतियों के जनक के रूप में देश की विदेशों में साख बनाई. विदेशों से गिरवी रखे सोने को वापस लेकर आया गया उनके कार्यकाल में. शिवकुमार हरदेनिया ने पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को राष्ट्र के विकास का स्तम्भ बताते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने देश और प्रदेश का विकास किया है.
प्रधामंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाया गया...
करौली के बालघाट कस्बे के अन्तर्गत भंडारी गांव में पूर्व जिला प्रमुख किसान नेता शिवदयाल मीणा के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री किसान नेता चौधरी चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में किसान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मीना के द्वारा केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए कृषि के तीनों कानूनों को काले कानून बताते हुए केंद्र सरकार से शीघ्र कानूनों को वापस लेने की मांग की है.
ये भी पढ़ें:राजस्थान : नए साल पर समारोह और आतिशबाजी पर रहेगी रोक, गृह विभाग ने जारी किए आदेश
उन्होंने बताया कि सरकार काले कानूनों को लाकर किसानों से उनकी जमीन का मालिकाना हक छीनना चाहती हैं. महीने भर से देश के किसान कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि शीघ्र ही क्षेत्र के किसानों को साथ लेकर जिला कलेक्टर को काले कानून के विरोध में विरोध-प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा.