करौली.जिले के टोडाभीम उपखंड में फर्जी किन्नरों की ओर से कस्बे सहित मुख्य बाजार में पैसों का कलेक्शन करने की शिकायत लेकर दर्जनों किन्न पुलिस थाने पहुंचे. किन्नरों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस दौरान किन्नरों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए शीघ्र ही कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी.
किन्नरों का थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन, फर्जी किन्नरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
जिले के टोडाभीम उपखंड में फर्जी किन्नरों की ओर से कस्बे सहित मुख्य बाजार में पैसों का कलेक्शन करने की शिकायत लेकर दर्जनों किन्न पुलिस थाने पहुंचे. किन्नरों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
पढ़ें:हनुमानगढ़ में जिंदा जलाई गई रेप पीड़िता ने जयपुर में इलाज के दौरान तोड़ा दम
किन्नरों ने बताया कि टोडाभीम क्षेत्र में फर्जी किन्नरों के पैसों का कलेक्शन करने की शिकायत पुलिस प्रशासन को दी गई थी. लेकिन, पुलिस प्रशासन उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. जिससे नाराज किन्नर समाज के दर्जनों लोग पुलिस थाने पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, कस्बे के मुख्य चौराहे पर पहुंचे प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया और उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस की ओर से जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.