करौली.करौली में आगामी दिनों में रेल यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं मथुरा पलवल रेल खंड में रेलवे द्वारा चौथी नई रेलवे लाइन का कार्या हो रहा है. इसके कारण रेलवे ने दो ट्रेनों को रद्द किया है. वहीं 9 ट्रेनों का मार्ग बदला है. इनमें जिले के हिंडौन रेलवे स्टेशन पर ठहराव वाली कई ट्रेनें भी शामिल है. कोटा से निजामुद्दीन के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन 25 से 29 दिसंबर के मध्य 5 दिन और उदयपुर से निजामुद्दीन के बीच चलने वाली मेवाड़ एक्सप्रेस 20 दिसंबर से 29 दिसंबर के मध्य तक निरस्त रहेगी. इसके अलावा कई ट्रेनों को डायवर्ट रूट से चलाया जाएगा.
यात्रीगण कृपया ध्यान दें- करौली में ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त, इनका होगा रूट डायवर्जन - भारतीय रेलवे न्यूज
करौली में आगामी दिनों में रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. मथुरा पलवल में रेलवे खंड द्वारा बिछाई जा रही रेलवे लाइन के कारण दो ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं 9 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है.
![यात्रीगण कृपया ध्यान दें- करौली में ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त, इनका होगा रूट डायवर्जन Karauli news, trains canceled, railway line construction](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9604210-310-9604210-1605868618680.jpg)
हिंडौन रेलवे स्टेशन मास्टर अशोक शर्मा ने बताया कि मथुरा पलवल रेलखंड में रेलवे द्वारा चौथी नई रेलवे लाइन डालने के चल रहे कार्य के कारण रेलवे ने दो ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं 9 ट्रेनों का मार्ग बदला है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक मथुरा पलवल रेल खंड में रेलवे द्वारा चौथी नई रेलवे लाइन डाली जा रही है. इसके लिए कोसीकला में यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य चल रहा है. यार्ड रिमॉडलिंग का पूरा होने के बाद रेल परिचालन सुगम और बेहतर होगा. यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते इस रेल खंड में रेलगाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित रहेगा.
इन ट्रेनों का बदला मार्ग
- 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक निजामुद्दीन पुणे- सप्ताहिक ट्रेन परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होकर चलाई जाएगी.
- 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक नई दिल्ली त्रिवेंद्रम सेंट्रल- सप्ताहिक ट्रेन रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-कोटा होकर चलेगी.
- 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक निजामुद्दीन मडगांव- सप्ताहिक ट्रेन रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-कोटा होकर चलेगी.
- 29 दिसंबर को निजामुद्दीन से शुरू होने वाली निजामुद्दीन अहमदाबाद परिवर्तन मार्ग भिवाड़ी-अलवर-जयपुर-कोटा होकर चलेगी.
- 28 नवंबर से 29 दिसंबर तक अमृतसर बांद्रा टर्मिनल- प्रतिदिन परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-कोटा होकर जाएगी.
- 27 नवंबर से 28 दिसंबर तक की अवधि में पुणे निजामुद्दीन सप्ताहिक ट्रेन मथुरा-अलवर-रेवाड़ी होकर चलेगी.
- 27 नवंबर से 28 दिसंबर तक की अवधि में बांद्रा टर्मिनल अमृतसर प्रतिदिन परिवर्तित मार्ग कोटा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी होकर चलेग.
- 26 नवंबर से 27 दिसंबर तक की अवधि में त्रिवेंद्रम सेंट्रल नई दिल्ली सप्ताहिक ट्रेन कोटा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी होकर चलेगी.
- 27 नवंबर से 28 दिसंबर तक की अवधि में मडगांव निजामुद्दीन सप्ताहिक ट्रेन कोटा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी होकर चलेगी.