करौली. राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रमों पर एक दिवसीय हेल्थ प्रोफेशनल प्रशिक्षण का आयोजन का समापन हुआ. जिसमें राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में काउंसलरों को जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रशिक्षित किया गया.
पढ़ेंः08 मार्च को वसुंधरा राजे भरतपुर में मनाएंगी अपना जन्मदिन, आदिबद्रीनाथ मंदिर से शुरू करेंगी अपनी राजनैतिक यात्रा
यह आयोजन स्वास्थ्य भवन परिसर स्थित सभागार मे शुक्रवार को सीएमएचओ डाॅ. दिनेशचंद मीना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ. इस आयोजन में डिप्टी सीएमएचओ डाॅ. सतीशचंद मीना, डीपीएम आशुतोष पांडेय की मौजूदगी रही.
प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए डाॅ. मीना ने कहा कि निजी विद्यालयों में किये जाने वाले कार्यक्रम गुणवत्तापूर्ण हो, विधार्थीयों को तंबाकू दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया करायी जाए. जागरूकता परक आईईसी सामग्री को विद्यालयों मे तरीके से चस्पा किया जाए.
पढ़ेंःजयपुर ग्रेटर निगम की रद्द समितियों को लेकर अग्रिम आदेश नहीं देगी राज्य सरकार
उन्होंने कहा कि विधार्थियों को नशे की लत और तंबाकू सेवन से बचाने के प्रति जागरूकता लाकर बच्चों को अपराध के पथ पर अग्रसर होने से बचाना हमारा दायित्व है. इस दौरान राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा की गई और त्रैमासिक कार्यों की जानकारी लेकर लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश प्रदान किए. इस दौरान डीएसी विश्वेन्द्र शर्मा, डीआईईसी लखनसिंह लोधा, आदि मौजूद रहे.