राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: यातायात पुलिस ने नशे के खिलाफ युवाओं को किया जागरूक - awareness in youth against drug addiction

करौली में एक निजी संस्थान में युवाओं को नशे से दुर रहने के उदेश्य से यातायात पुलिस ने युवाओं को जागरूक किया गया. यातायात पुलिस प्रभारी टीनू सोगरवाल ने युवाओं को नशे के दुष्परिणाम से अवगत करवाया.

नशे के खिलाफ किया जागरूक, karauli news
युवाओं को नशे के खिलाफ किया जागरूक

By

Published : Feb 24, 2021, 6:57 PM IST

करौली. एक निजी संस्थान में युवाओं को नशे से दुर रहने के उदेश्य से यातायात पुलिस ने युवाओं को जागरूक किया गया. यातायात पुलिस प्रभारी टीनू सोगरवाल ने युवाओं को नशे के दुष्परिणाम से अवगत करवाया. यातायात प्रभारी टीनू सोगरवाल ने बताया कि करौली में जड़ जमा चुके नशे के कारोबार और बढ़ते नशे के चलन से नई पीढ़ी को दूर करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस की ओर से युवाओं को जागरूक किया जा रहा है.

यह भी पढ़े:रॉबर्ट वाड्रा को राजस्थान हाई कोर्ट से बड़ी राहत, ED की याचिकाओं पर सुनवाई से इनकार

इसी कड़ी में बुधवार को गुलाब बाग स्थित फिजिक्स एकेडमी कोचिंग में छात्रों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों से होने वाली समस्याओं से अवगत करवाया और भविष्य में कभी भी नशा न करने का संकल्प दिलाया. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी यातायात नियमों का पालन करें और दुर्घटना होने पर घायल व्यक्ति की हरसंभव मदद करें.

यह भी पढ़े:राजस्थान की जेलों का देश में प्रथम स्थान, जेल विभाग ने किए कई सराहनीय कार्य

घायल को अस्पताल में भर्ती करवाए जिससे समय रहते किसी की जान बचाई जा सके और एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दे. उन्होंने कोचिंग के अध्यापकों और छात्रों को भविष्य में नशा न करने का संकल्प दिलाया. इसी के साथ यातयात के नियमों का सही रूप से पालन करने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर संस्था के संचालक अंकित कुंभज,अभिषेक भारद्वाज और सीएलजी सदस्य राघवेंद्र सिंह मौजुद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details