राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

होली 2020: आधुनिकता की चकाचौंध में विलुप्त हो रही परंपराएं - सोशल मीडिया

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि इस बार होली का रंग फीका पड़ रहा है. वजह चाहे कोरोना वायरस हो, लोगों की व्यस्तता हो या सोशल मीडिया होली की धूम उतनी नहीं है. आधुनिकता की चकाचौध में परंपराएं भी कहीं न कहीं विलुप्त होती जा रही हैं.

करौली की खबर, traditions becoming-extinct
होली खेलते लोग

By

Published : Mar 9, 2020, 9:52 PM IST

करौली. शहर में यूं तो फागोत्सव की धूम बरकरार है. लेकिन, आधुनिकता की चकाचौध में परंपराएं कहीं न कहीं लुप्त होती नजर आ रही हैं. भाग-दौड़ भरी जिंदगी के बीच पुरूषों का फाल्गोत्सव के प्रति पिछले कुछ सालो से रूझान कम हुआ है. वहीं फाग गीतों के आयोजन में महिलाओं की अधिक रूचि दिखने लगी है.

आधुनिकता की चकाचौध में विलुप्त हो रही परंपराएं

करौली की होली की पुरानी परंपरा

एक जमाना था जब लोग एक पखवाडे पहले से ही फाग की मस्ती में डूब जाते थे. होली के दिन घर-घर जाकर चंदा उगाते थे. होलिका जलाने के लिए रात को घरों से लकडियां जमा करते थे. लेकिन अब सिर्फ औपचारिकता रह गई है.

बसंत पंचमी के बाद से ही फागोत्सव के स्वर गूंजने लग जाते थे. शहर में जगह जगह होली गीतों के सामूहिक आयोजन होते थे. जिनमें विभिन्न मण्डली हिस्सा लेती थी. होली के गीत ब्रज भाषा में कृष्ण राधा संग होली खेलने पर अधिक आधारित होते है.

इसके अलावा प्रमुख सार्वजनिक स्थानों और निजी आवासों पर ये आयोजन लगभग एक पखवाडे तक चलते थे. पिछले कुछ सालो तक बड़े कार्यक्रम के रूप में शहर के बड़ा बाजार में महामुर्ख सम्मेलन होते रहे हैं. इसमें गीत गाए जाते थे. लेकिन परम्परा में परिवर्तन आने से मुर्ख सम्मेलन भी बंद हो गए हैं.

सोशल मीडिया भी है कारण

आधुनिकता की चकाचौध में परंपराएं फीकी पड़ गई हैं. इसमें सोशल मीडिया का भी रोल है. युवा पीढ़ी के वाट्सएप और फेसबुक पर बधाई देने में व्यस्त रहने के कारण भी त्योहार फीके पड़ने लगे हैं. पहले होली की शाम को लोग घर-घर जाकर एक दूसरो को बधाई देते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है.

पढ़ें:करौलीः फगुआ में सराबोर हुआ गोविंद देवजी मन्दिर, कोरोना से बचाव का दिया संदेश

इस साल कोरोना वायरस से होली का रंग पड़ा फीखा

इस साल लोगों की होली से दूरी बनाए रखने का एक बड़ा कारण कोरोना वायरस भी है. चीन से फैले इस वायरस से भारत के लोगों में भी भय पैदा हो गया है. लोग भीड़भाड़ वाले इलाको में जाने से परहेज कर रहे हैं. यही वजह है कि होली खेलने से भी लोग बचते दिखाई दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details