राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिंगल यूज प्लास्टिक का यूज करने वालों पर नगर परिषद की कार्रवाई, व्यापारियों ने किया विरोध-प्रदर्शन... - सिंगल यूज प्लास्टिक

करौली शहर में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर शनिवार को व्यापारियों ने नगर परिषद टीम का विरोध किया. शुक्रवार को नगर परिषद टीम ने प्रतिबंधित प्लास्टिक का यूज करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की थी. जानें पूरा मामला.

Etv Bharat
बंद दुकानें

By

Published : Oct 29, 2022, 4:36 PM IST

करौली. प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर नगर परिषद टीम को करौली शहर के व्यापारियों का विरोध झेलना पड़ा है. शनिवार को नगर परिषद के खिलाफ व्यापारी अपनी दुकानों को बंद कर सड़क पर उतर आए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. व्यापारियों का कहना है कि अगर सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ कार्रवाई करनी है तो बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों पर की जाए. छोटे दुकानदारों पर क्यों मनमानी की जा रही है.

शनिवार को नगर परिषद की टीम जिला मुख्यालय के फुटाकोट, सदर बाजार, बजाजा बाजार में कार्रवाई करने पहुंची, व्यापारियों ने बाजार बंद कर नगर परिषद टीम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने कहा कि बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों को बंद किया जाए, छोटे छोटे दुकानदारों को क्यों प्रताड़ित किया जा रहा है. व्यापारियों का कहना है कि अगर नगर परिषद की ओर से नियमानुसार कार्रवाई नहीं की गई तो बाजार की सभी दुकानें बंद रहेंगी.

पढ़ें:Paper Cup Ban in Rajasthan: अब राजस्थान में पेपर कप भी बैन, सिंगल यूज प्लास्टिक के दायरे में लाया गया...30 हजार करोड़ की इंडस्ट्री को झटका

बता दें, नगर परिषद टीम की ओर से शुक्रवार को सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ कई स्थानों पर कार्रवाई की गई थी. नगर परिषद टीम ने शहर के विभिन्न बाजार में कार्रवाई करते हुए प्लास्टिक की थैलियों को जब्त किया और पांच-पांच हजार की रसीद काटी. साथ ही टीम ने शहर में स्थित दुकानों से प्लास्टिक की थैलियों सहित अन्य सामग्री जब्त की.

व्यापारियों का बयान

नगर परिषद के सह प्रभारी पिंटू राम मीणा ने बताया कि जिला कलेक्टर नगर आयुक्त ने प्रतिबंधित सिंगल प्लास्टिक का यूज वालों पर कार्रवाई का आदेश दिया है. जिसके बाद नगर परिषद को शुक्रवार को सूचना मिली थी कि शहर के बाजार में दुकानों पर प्रतिबंधित थैलियों को बेचा जा रहा है. जिस पर नगर परिषद की टीम ने मौके पर पहुंचकर थैलियों को जब्त किया है. साथ ही नगर परिषद ने दुकानदारों पर जुर्माना की कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान साप्ताहिक रहेगा. उन्होंने बताया कि दुकानदारों से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने का आग्रह किया गया है. उन्होंने कहा कि जो भी दुकानदार इसका प्रयोग करते हुए पकड़ा गया, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details