करौली.जिले के टोडाभीम विधायक पृथ्वीराज मीना ने उपखण्ड प्रशासन, नगरपालिका प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सरकारी हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं और कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
विधायक ने अधिकारियों की बैठकर लेकर कोरोना संक्रमितों के लिए बेहतर उपचार देने के साथ चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ बनाने के लिए निर्देशित किया. इस दौरान चिकित्सालय प्रबंधन की ओर से सीबीसी मशीन की मांग की गई जिस पर विधायक ने तत्काल सीएमएचओ से दूरभाष पर बात कर जांच मशीन भिजवाने के निर्देश दिए.
विधायक ने बताया कि उनकी ओर से अपने बजट की 80% राशि टोडाभीम के राजकीय अस्पताल में संसाधनों की उपलब्धता करवाने और भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर सहयोग करने का भरोसा दिलाया. जिस पर अस्पताल प्रबंधन ने विधायक का आभार व्यक्त किया.