राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Kailadevi Wildlife Sanctuary : अभयारण्य में बाघों का कुनबा बढ़ा, दो शावकों के साथ नजर आई बाघिन टी-135 - Rajasthan Hindi news

करौली के कैलादेवी वन्यजीव अभयारण्य में बाघों का कुनबा बढ़ा है. यहां बाघिव टी-135 दो शावकों के साथ कैमरे में कैद हुई है. वन विभाग की टीम दोनों शावकों की निगरानी कर रही है.

Karauli Kailadevi Wildlife Sanctuary
कैलादेवी वन्यजीव अभयारण्य में बाघ

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 16, 2023, 5:24 PM IST

करौली.कैलादेवी वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र से एक खुशखबरी मिली है. यहां बाघिन टी-135 ने दो शावकों को जन्म दिया है. बाघिन अपने शावकों के साथ कैमरे में कैद हुई है. शावकों की निगरानी के लिए वन विभाग की दो टीमों का गठन किया गया है.

दो शावकों के साथ कैमरे में ट्रैप हुई बाघिन : कैलादेवी वन्यजीव अभयारण्य के उपवन संरक्षक (DFO) नाहर सिंह सिनसिनवार ने बताया कि सपोटरा मुख्यालय के नैनिया की रेंज के अन्तर्गत नाका खोह के वनखण्ड सिमिर खोह में बाघिन टी-135 अपने दो शावकों के साथ कैमरे में ट्रैप हुई है. दोनों शावक पूर्ण रूप से स्वस्थ्य विचरण करते हुए नजर आए हैं. रणथम्भौर बाघ परियोजना की बाघिन टी-135 का लम्बे समय से जिले के कैलादेवी वन्यजीव अभयारण्य में मूवमेंट बना हुआ है.

पढे़ं. Good News: रणथंभौर टाइगर रिजर्व में बाघिन टी-107 शावक के साथ आई नजर

अभयारण्य में दो और बाघों का मूवमेंट :DFO नाहर सिंह का कहना है कि दोनों शावकों के विचरण क्षेत्र पर विभाग की टीम पूरी निगरानी कर रही है. विचरण क्षेत्र में अतिरिक्त कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं. साथ ही स्टाफ की ओर से भी लगातार गश्त की जा रही है. बता दें कि कैलादेवी वन्य जीव अभयारण्य अब बाघों को रास आने लगा है. ये तीसरी बार है, जब क्षेत्र में बाघिन ने शावकों को जन्म दिया है. डीएफओ नाहर सिंह ने बताया कि इस समय कैलादेवी अभ्यारण में दो और बाघों का मूवमेंट है. इनमें एक नर बाघ है तो वहीं दूसरी मादा बाघिन है. विभाग उन पर भी नजर बनाए हुए है. बाघिन फिलहाल छोटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details