करौली.कैलादेवी वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र से एक खुशखबरी मिली है. यहां बाघिन टी-135 ने दो शावकों को जन्म दिया है. बाघिन अपने शावकों के साथ कैमरे में कैद हुई है. शावकों की निगरानी के लिए वन विभाग की दो टीमों का गठन किया गया है.
दो शावकों के साथ कैमरे में ट्रैप हुई बाघिन : कैलादेवी वन्यजीव अभयारण्य के उपवन संरक्षक (DFO) नाहर सिंह सिनसिनवार ने बताया कि सपोटरा मुख्यालय के नैनिया की रेंज के अन्तर्गत नाका खोह के वनखण्ड सिमिर खोह में बाघिन टी-135 अपने दो शावकों के साथ कैमरे में ट्रैप हुई है. दोनों शावक पूर्ण रूप से स्वस्थ्य विचरण करते हुए नजर आए हैं. रणथम्भौर बाघ परियोजना की बाघिन टी-135 का लम्बे समय से जिले के कैलादेवी वन्यजीव अभयारण्य में मूवमेंट बना हुआ है.