हिण्डौन सिटी (करौली).जिले की हिण्डौन सिटी के अंतर्गत आने वाली नई मंडी थाना पुलिस ने शुक्रवार को दुपहिया वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है.
हिण्डौन सिटी में तीन बाइक चोर गिरफ्तार बताया जा रहा है कि वाहन चोर पहले वाहनों को चुराते थे, उसके बाद दुपहिया वाहनों की नम्बर प्लेट और चेचिस नम्बर बदलकर उन्हें सस्ते दामो में बेच दिया करते थे. इस दौरान शुक्रवार को भी ये वाहन चोर चोरी की तीन बाइकों को हिण्डौन बेचने आ रहे थे.
पढ़ें- करौली: घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़े दामों के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन
नई मंडी थाना सहायक उपनिरीक्षक मोहनलाल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि चुराई गई बाइक बेचने के लिए तीन लोग हिण्डौन आ रहे है. इस पर नाकाबंदी कर लपावली की तरफ से आ रहे तीन जनों को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों में महावीरजी स्थित अकबरपुर निवासी कबूल सिंह, वजीरपुर निवासी रणजीत सिंह, कसाने का नांगला निवासी बंटी गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि इन्होंने पूर्व में भी कई दुपहिया वाहनों को चोरी कर उनकी नम्बर प्लेट और चेचिस नम्बर बदलकर यामाहा, पल्सर सहित कई बाइकों को बेचा है. फिलहाल, पुलिस अभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही कहा कि पूछताछ में और खुलासे होने की संभावनाएं है.