करौली.उपखंड सपोटरा थाना अंतर्गत दिन-ब-दिन आपराधिक गतिविधियों का ग्राफ बढ़ता हुआ जा रहा है. पुलिस प्रशासन से बेखौफ बदमाश अब तो खुले में धमकी देकर वारदात को अंजाम देने लगे हैं. मानो अपराधियों में पुलिस का भय ही समाप्त हो गया हो. ऐसा ही एक मामला बुधवार को देखने को मिला, जहां सिविल न्यायालय सपोटरा में पैरवी करने वाले एडवोकेट हरकेश मीना पर गोठरा की झोपड़ी निवासी जयसिंह मीना द्वारा अपनी ही पत्नी के मुकदमे की पैरवी करने पर पिछले तीन-चार दिनों से एडवोकेट और उसके बच्चों सहित पत्नी का अपहरण कर जान से मार देने की धमकी दी जा रही है. पिछले तीन-चार दिनों से मिल रही धमकियों पर एडवोकेट हरकेश मीना ने अपरहण और जान से मार देने की धमकी देने और पत्नी के मुकदमे की पैरवी से रोकने का मुकदमा सपोटरा पुलिस थाने में दर्ज करवाया है.
सपोटरा थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि सिविल न्यायालय सपोटरा पर पैरवी करने वाले एडवोकेट हरकेश मीणा पुत्र धूर्रूलाल मीणा निवासी अर्जुनपुरा (चमरूपुरा) जिला करौली के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाई है. प्राथमिकी में बताया गया है कि प्रार्थी को दिनांक 31 मई को मोबाइल पर फोन आया की तू भूरी बाई पत्नी जय सिंह निवासी गोठरा की झोपड़ी का अधिवक्ता है. भूरीबाई की पैरवी करता है, अब तू भूरी बाई के प्रकरण से हट जा तूने भूरी बाई के प्रकरण में 97 सीआरपीसी की दरखास्त क्यों लगाई है. अब तुझे और तेरे बच्चों व पत्नी को उठाकर ले जाएंगे और हाथ पैर तोड़ कर जान से मार देंगे तुझे सपोटरा वकालत करना छुड़वा देंगे यदि तू सपोटरा आया तो तुझे उठा कर ले जाएंगे और हाथ पैर तोड़ देंगे.