राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली: चोरों ने दो ठिकानों को बनाया निशाना, लाखों रुपए का सामान सहित नकदी उड़ाई - करौली न्यूज

करौली में चोरों ने मंगलवार तड़के शहर में एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान सहित अटा गांव के अटल सेवा केंद्र को अपना निशाना बनाकर लाखों रुपए का सामान पार कर लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश जारी कर दी है

Karauli theft news, करौली न्यूज

By

Published : Sep 24, 2019, 6:07 PM IST

करौली. पुलिस की लगातार गश्त के बाबजूद करौली जिले में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. मंगलवार तड़के चोरों ने शहर में एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान सहित अटा गांव के अटल सेवा केंद्र को अपना निशाना बनाकर लाखों रुपए का सामान पार कर लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश जारी कर दी है.

करौली में चोरों ने लाखों का सामान समेत पार की नकदी

जानकारी के अनुसार चोरों ने करौली गंगापुर मार्ग स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र अटा के ताले तोड़ इलेक्ट्रिक उपकरणों पर हाथ साफ कर दिया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी ली. पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है. चोरों ने केंद्र का ताला तोड़कर कंप्यूटर सेट, लैमिनेशन मशीन, फोटोकॉपी मशीन, लैपटॉप व अन्य सामान चुरा ले गए. सुबह ग्रामीणों ने केंद्र का ताला टूटा देखा तो पुलिस को सूचना दी.

पढ़ें- PM मोदी ने उड़ाई विदेश नीति की धज्जियां : गहलोत

वहीं शहर की एनएच 11 बी स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए की एलईडी, इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित गल्ले में से 70 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर लिया. चोरी की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दुकान संचालक ब्रजमोहन माली ने बताया कि 2 दिन से दुकान में नए एलईडी टीवी और इलेक्ट्रॉनिक सामान की आपूर्ति हो रही थी. वहीं 3 दिन का कैश काउंटर में पड़ा हुआ था.

वहीं पुलिस का कहना है कि रातभर गश्त करने के बावजूद भी अगर चोरी की घटनाएं हो रही हैं तो बड़ी बात है. सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं लोगों ने पुलिस की लगातार गश्त के बावजूद चोरी होने से पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details