राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रशासन की कमियों को मीडिया कराये अवगत ताकि सिस्टम को बनाया जा सके प्रभावी : जिला कलेक्टर - Karauli News

करौली कलेक्ट्रेट सभागार में चिकित्सा विभाग ने कोरोना काल में भी अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों को बचाने में लगे मीडिया कर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग और उनके स्वास्थ की जांच की. इस दौरान कलेक्टर ने पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता की.

करौली न्यूज, करौली में कोरोना का असर, करौली कलेक्ट्रेट में मीडिया कर्मियों की जांच, Karauli News, Corona's impact in Karauli, Media personnel investigation in Karauli Collectorate
करौली कलेक्टर ने प्रेस से की वार्ता

By

Published : May 13, 2020, 7:52 AM IST

करौली.देश में चल रहे इस कोरोना काल में भी मीडिया कर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों को इस बिमारी से बचाने और शासन प्रशासन की तरफ से दी जा रही सुविधा और असुविधाओं को आइने की तरह प्रदर्शित कर रहे हैं. इस लिए उनको संक्रमण से बचाने के लिए चिकित्सा विभाग की टीम ने कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर, मीडिया कर्मी और जनसंपर्क कर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग और जांच की.

करौली कलेक्टर की प्रेसवार्ता

कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता की. साथ ही उन्होंने कहा कि, कोरोना महामारी में प्रशासन मुस्तैदी के साथ जुटा हुआ है. वहीं, मीडिया से भी अपील की कि, प्रशासन की कमियों को इसी तरह सामने लाते रहें, ताकि, सिस्टम और प्रभावी हो सके.

करौली कलेक्टर ने मीडिया से की अपील

पढ़ेंःCM गहलोत की VC में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, विधायकों और सांसदों ने लगाई भीड़, नहीं पहने मास्क

कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि, वो कोरोना बीमारी से नफरत करें, न कि बीमार व्यक्ति से. लोग अपनी संस्कृति को अपनाकर अपनी आदतों को डालें, ताकि कोरोना महामारी से आत्मविश्वास के साथ लड़ा जा सके. अगर कोई व्यक्ति पॉजिटिव आता है तो उसमें घबराने की आवश्यकता नहीं है. बल्कि नियमों का पालन करते हुए उसकी मदद करें, ताकि उस व्यक्ति में तिरस्कार की भावना पैदा नहीं हो. वहीं, एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने कहा कि, मॉडिफाइड लॉकडाउन का लोग गलत फायदा न लें, अनावश्यक काम से बाहर न निकले. सोशल डिक्टेशन का पालन करें और बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें. कोरोना महामारी को हराने में पुलिस का सहयोग करे.

बता दें कि, स्क्रीनिंग मे सभी मीडिया कर्मियों ने उत्साह के साथ स्क्रीनिंग कराई. स्क्रीनिंग के दौरान सभी का तापमान निर्धारित मापदंड के अनुरूप पाया गया. इस दौरान सीएमएचओ डॉ. दिनेश चंद मीना, चिकित्सक कैलाश मीना और नर्सिंग कर्मी गोपाल लाल शर्मा सहित मीडिया कर्मी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details