करौली. जिला प्रशासन एवं वन पर्यावरण समिति के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को राजोर गांव के पार्वती के हनुमानजी मन्दिर पर जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में जिला कलेक्टर ने मंदिर परिसर में वड का पेड़ लगाकर वन महोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत की. कलेक्टर ने पर्यावरण बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की लोगों से अपील की.
जिला कलेक्टर नन्नुमल पहाड़िया ने कहा कि वन होगा तो विकास होगा और वन होगा तो जल होगा. उन्होंने कहा कि पेड़ लगाकर सबको जीवन दान दें. पेड़ का कोई धर्म नही होता वह सभी को ऑक्सीजन देता है. नन्नुमल पहाड़िया ने कहा कि वन महोत्सव की सफल क्रियान्विति आमजन की भागीदारी से ही सफल होती है. उन्होंने कहा कि सर्दियों में जो मावठ पड़ती थी वह अब दिखाई नहीं देती, इसका कारण है कि जमीन में पानी अब सीमित है. बिना पेड़ों के सांस भी नहीं ली जा सकती. कलेक्टर ने कहा कि पौधारोपण एवं जल संरक्षण के लिए बजट की कोई कमी नहीं है. इस कार्य में ग्रामवासियों ने जो अपनी भागीदारी निभाई है उससे यहां का वातावरण स्वच्छ एवं प्रकृति के अनुकूल होगा.