करौली. जिले में पुलिस की उदासीनता के चलते चोरों के होसले बुलंद हैं. जिले में दो अलग-अलग जगहों पर चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर लाखों रुपए की नकदी, आभूषण सहित प्राचीन मंदिर की मूर्तियों पर हाथ साफ किया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थलों का जायजा लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार तड़के रात करौली के हुकमीखेड़ा गांव में चोरों ने एक सूने मकान पर हाथ साफ कर दिया. चोर लाखों रुपए की नकदी सहित आभूषणों को चुराकर ले गए. सूचना पर सूरोठ थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया है. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
पीड़ित लाल सिंह जाट ने बताया कि देर शाम मकान का ताला लगाकर गर्मी की वजह से घर के सभी लोग कूलर लगाकर बाहर सो रहे थे. सुबह जब पत्नी भैसों का दुध निकालने लिए जागी, तो चोरी की वारदात का पता चला. चोरों ने सरिए के जरिए मकान के ताले को तोड़कर 10 तोला सोना, चांदी और एक लाख पैतीस हजार रुपए की नगदी और कपड़े चुराकर ले गया.