करौली. पुलिस के मुताबिक भूरा की पत्नी सुरती के अपने प्रेमी के साथ अवैध सबंध थे. वह पति की शराब की लत और रोजाना के क्लेष से परेशान थी. इसके बाद उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची.
करौली जिले के सदर थाना अंतर्गत कोटा मामचारी गांव के भूरा माली ब्लाइंड मर्डर कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया. आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी और साथियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए बताया कि गांव कोटा मामचारी के विनोद माली ने 14 अगस्त को मामला दर्ज कराया था. उसने बताया कि उसके पिता भूरा माली की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी.
इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र, पुलिस उपाधीक्षक मनराज मीणा, थाना अधिकारी सदर करौली अमित कुमार उप निरीक्षक, साइबर सेल करौली के नेतृत्व में टीम गठित की गई. भूरा माली की पत्नी ने ही अपने प्रेमी जनक और उसके साथियों के साथ भूरा माली के मर्डर की घटना को अंजाम दिया था.
पढ़ें- बेटी से दुष्कर्म के आरोपी पति ने बच्चों के सामने पत्नी को मारी 6 गोली, खुद की हाथ की नसें भी काटी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरती भूरा से परेशान थी. भूरा शराब पीने का आदी था और शराब पीकर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गाली गलौच करता था. वह अपनी जमीन को बेचने की धमकी देता था. भूरा माली की पत्नी सुरती का जनक के साथ अवैध संबंध था. सुरती ने जनक को भूरा की हत्या के लिए उकसाया. जनक ने अपने साथी धनसिंह और हरिसिंह से 25 हजार रूपये में भूरा माली का मर्डर करने की बात पक्की कर ली.
धनसिंह और हरिसिंह को साई के तौर पर 5 हजार रूपये दिये गये थे. 14अगस्त को दोनों ने भूरा को खूब शराब पिलाई और चिकन पार्टी करने के बहाने मनोहरपुरा होटल पर ले गये. वहां भी भूरा को खूब शराब पिलाई गई. होटल से तीनों मोटरसाईकिल पर दल्लापुरा-आलमपुर की घाटी होते हुए महोली की घाटी आ गए. नयापुरा जाने वाले कच्चे रास्ते में उन्होंने भूरा का गला घोंट कर हत्या कर दी. धनसिंह ने अपने मोबाइल से भूरा की हत्या की सूचना जनक के मोबाइल पर दे दी. जनक ने हत्या की सूचना सुरती को दी.
पुलिस ऐसे पहुंची ब्लाइंड मर्डर की तह तक
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गठित टीम ने घटना की जानकारी के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की. ऐसे में यह जानकारी सामने आई कि भूरा आखिरी समय धनसिंह और हरिसिंह के साथ था. ये भी सूचना मिली कि जनक और सुरती भी धनसिंह और हरिसिंह के साथ बादलपुर गांव में नजर आए थे. इसके बाद पुलिस ने चारों को बादलपुर और कोटे गांव से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.