राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली : कोरोना की दूसरी लहर का असर...8 अप्रैल से कैलादेवी मंदिर के पट होंगे बंद, लक्खी मेला स्थगित - Karauli Kaila Devi temple closed

प्रसिद्ध कैलादेवी मंदिर के पट कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते 8 अप्रैल से आगामी आदेश तक दर्शनार्थियों के लिए दर्शन बंद करने का फैसला किया गया है. ये निर्णय कैलादेवी ट्रस्ट प्रशासन ने लिया है. इस बाबत के सोमवार को आदेश जारी कर दिए गए हैं.

Kailadevi Lakkhi Fair,  Kaila Devi fair postponed
8 अप्रैल से कैलादेवी मंदिर के पट होंगे बंद

By

Published : Apr 5, 2021, 9:14 PM IST

करौली.प्रसिद्ध कैलादेवी मंदिर के पट कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते 8 अप्रैल से आगामी आदेश तक दर्शनार्थियों के लिए दर्शन बंद करने का फैसला किया गया है. ये निर्णय कैलादेवी ट्रस्ट प्रशासन ने लिया है. इस बाबत के सोमवार को आदेश जारी कर दिए गए हैं.

कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते कैला देवी मंदिर के पट 8 अप्रैल से आमजन को दर्शन के लिए बंद कर दिए गए हैं. मंदिर प्रबंधक महेश शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं को मंदिर प्रांगण के बाहर से ही प्रसादी चढ़ाकर धोक लगा कर वापस लौटना पड़ेगा.

गौरतलब है कि उत्तर भारत का प्रसिद्ध कैला देवी लक्खी मेला शुरू होने जा रहा था. लेकिन कोरोना वायरस के खतरे के कारण मंदिर ट्रस्ट के द्वारा जारी आदेश के बाद 8 अप्रैल से आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया. कैला माता के दर्शन आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए हैं.

पढ़ें-शीतला अष्टमी पर माताजी को ठंडे भोजन का भोग लगाकर अच्छे स्वास्थ्य की गई कामना

मंदिर में आरती-पूजा आम दिनों की तरह यथावत होती रहेगी. लेकिन पूजा में केवल मुख्य पुजारी और सेवादार ही मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन द्वारा लगातार आमजन से अनावश्यक रूप से भीड़ एकत्रित नहीं करने, मास्क लगाने, लगातार हाथ धोने सहित सावधानियां बरतने की अपील की जा रही है.

कैलादेवी लक्खी मेला स्थगित

इससे पहले राजस्थान के प्रसिद्ध कैलादेवी आस्थाधाम में 8 अप्रैल से होने वाला कैलामाता का चैत्र लक्खी मेला कोरोना वायरस महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया था. मंदिर प्रबंधक ने स्थगित करने के आदेश जारी किए हैं. वहीं सोमवार को श्रद्धालुओं के लिए दर्शन बंद करने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details