करौली.प्रसिद्ध कैलादेवी मंदिर के पट कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते 8 अप्रैल से आगामी आदेश तक दर्शनार्थियों के लिए दर्शन बंद करने का फैसला किया गया है. ये निर्णय कैलादेवी ट्रस्ट प्रशासन ने लिया है. इस बाबत के सोमवार को आदेश जारी कर दिए गए हैं.
कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते कैला देवी मंदिर के पट 8 अप्रैल से आमजन को दर्शन के लिए बंद कर दिए गए हैं. मंदिर प्रबंधक महेश शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं को मंदिर प्रांगण के बाहर से ही प्रसादी चढ़ाकर धोक लगा कर वापस लौटना पड़ेगा.
गौरतलब है कि उत्तर भारत का प्रसिद्ध कैला देवी लक्खी मेला शुरू होने जा रहा था. लेकिन कोरोना वायरस के खतरे के कारण मंदिर ट्रस्ट के द्वारा जारी आदेश के बाद 8 अप्रैल से आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया. कैला माता के दर्शन आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए हैं.