राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में Corona का दूसरा मामला आया सामने, जमातियों के साथ गया था जयपुर - करौली में कोरोना केस

करौली में बुधवार देर रात एक और व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मरीज फरवरी के अन्तिम सप्ताह में जमातियों के साथ जमात पर जयपुर सहित दूसरे स्थानों के लिए निकला था. सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. कार्रवाई करते हुए परिवार सहित आसपास के लोगों की स्क्रीनिंग की तैयारियां शुरू कर दी हैं.

करौली न्यूज, करौली में कोरोना केस, करौली में कोरोना का असर, karauli news, corona case in karauli, effect of corona in karauli
करौली में कोरोना का दूसरा मामला आया सामने

By

Published : Apr 9, 2020, 8:34 AM IST

करौली. जिले में कोरोना वायरस का दूसरा मामला सामने आया है. जिसके बाद प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं कोरोना वायरस की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार सहित आसपास के लोगों की स्क्रीनिंग की तैयारियां शुरू कर दी है और मरीज को जयपुर में आइसोलेट किया गया है.

मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद मीणा ने बताया कि मरीज फरवरी के आखिरी सप्ताह में जमात पर जयपुर सहित अन्य स्थानों के लिए निकला था. इसी दौरान 5 अप्रैल को वो जयपुर के गलता गेट पर अपने पुत्र के साथ कहीं जा रहा था, तभी पुलिस ने इनको संदिग्ध मानकर पिता-पुत्र को पकड़कर क्वॉरेंटाइन में आइसोलेशन के लिए भर्ती करा दिया. बुधवार को उसके सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं पुत्र की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. फिलहाल पॉजिटिव आये व्यक्ति और उसके पुत्र को जयपुर में आइसोलेशन में रखा गया है.

पढ़ें-SPECIAL: भीलवाड़ा की समाज को दोहरी सीख, पहले CORONA से लड़ना सिखाया, अब सीखा रहे शिष्टाचार..

बता दें कि, करौली में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का ये दूसरा मामला है. बीते शनिवार को ही एक जमाती जयपुर में आइसोलेशन के दौरान कोरोना वायरस पॉजिटिव निकला था. जिसके बाद चिकित्सा विभाग की टीम जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर और ज्यादा सतर्क हो गई है और जगह-जगह स्क्रीनिंग कर रही है. हालांकि पॉजिटिव मिले दोनों ही शख्स एक महीने से जिले से बाहर थे. ऐसे में प्रशासन सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details