करौली. जिले में कोरोना वायरस का दूसरा मामला सामने आया है. जिसके बाद प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं कोरोना वायरस की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार सहित आसपास के लोगों की स्क्रीनिंग की तैयारियां शुरू कर दी है और मरीज को जयपुर में आइसोलेट किया गया है.
मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद मीणा ने बताया कि मरीज फरवरी के आखिरी सप्ताह में जमात पर जयपुर सहित अन्य स्थानों के लिए निकला था. इसी दौरान 5 अप्रैल को वो जयपुर के गलता गेट पर अपने पुत्र के साथ कहीं जा रहा था, तभी पुलिस ने इनको संदिग्ध मानकर पिता-पुत्र को पकड़कर क्वॉरेंटाइन में आइसोलेशन के लिए भर्ती करा दिया. बुधवार को उसके सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं पुत्र की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. फिलहाल पॉजिटिव आये व्यक्ति और उसके पुत्र को जयपुर में आइसोलेशन में रखा गया है.