करौली. जिले में महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह कार्यक्रम की दो मार्च को शुरुआत हुई. महिला सप्ताह कार्यक्रम का उदघाटन एक निजी रिसोर्ट में कलेक्टर ने किया था. वहीं कलेक्टर के कार्यक्रम से जाने के बाद जिम्मेदार अधिकारी की डांस चर्चा का विषय बन गया.
जिम्मेदार अधिकारी ने महिला अधिकारी के साथ लगाए ठुमके जानकारी के अनुसार कलेक्टर डॉ. मोहनलाल यादव कार्यक्रम से विधिवत शुभारंभ कर प्रस्थान कर गए, तब कार्यक्रम अधिकारी-कर्मचारियों के ठुमके लगाने के मंच में बदल गया. महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामनिवास यादव और महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शांति वर्मा ने गायक और डांसर सपना चौधरी के प्रचलित गीत 'आ गजबन पाणी न चाली' पर खूब ठुमके लगाए.
ये पढ़ेंःइटली नागरिक की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव, चिकित्सा मंत्री की हाथ मिलाने के बजाए 'नमस्ते कोरोना' की सलाह
दोनों विभागों के प्रमुख अधिकारियों को ठुमके लगाते देख अन्य महिला कार्मिक भी स्वयं को नहीं रोक पाईं और एक के बाद एक कई गानों पर ठुमके लगाने का दौर काफी देर तक चला. महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति के यूं बेझिझक मंच पर अपने अधीनस्थ कार्मिक और महिलाओं के साथ नाचने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ये पढ़ेंःRUHS में कोरोना पीड़ित को शिफ्ट करने का विरोध, लोगों ने फैसले को बताया गैर-जिम्मेदाराना
या गजबन पाणी ल चाली गीत पर यादव काफी देर तक दिल खोलकर ठुमके लगाते रहे. सामने आए वीडियो में मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और महिलाएं दिखाई दे रही हैं, जो ताली बजा-बजाकर सहायक निदेशक और उपनिदेशक का साथ दे रही हैं. महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक और महिला और बाल विकास विभाग के उपनिदेशक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर बैठे आला अधिकारियों को बेहिचक होकर सरकारी कार्यक्रम में ठुमके लगाते देख वहां मौजूद लोग हैरत में पड गए.
अधिकारियों ने लगाए ठुमके, कार्मिकों ने उछाले नोट
सरकारी कार्यक्रम में उपनिदेशक और सहायक निदेशक के ठुमके लगाने के दौरान अन्य महिला कार्मिक भी स्वयं को नहीं रोक पाई और कई कार्मिकों ने खूब नृत्य किया. यही नहीं महिला कार्मिकों ने उत्साहवर्धन के लिए ठुमके लगा रहे अधिकारियों पर नोट भी उछाले.