हिंडौन सिटी (करौली). जिले के हिंडौन सिटी में पिछले काफी समय से बारिश न होने से पूरा क्षेत्र सूखे के चपेट में आ गया है. क्षेत्रवासियों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. बात चाहे पीने के पानी की हो या जमीन को सिंचाई के लिए, पानी की इस गंभीर समस्या से लोग काफी दुखी है.
बता दें, इस समस्या से परेशान होकर जलदाय विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से वाटर बॉक्स के पास रामायण का पाठ कराकर हवन और भंडारे का आयोजन किया था. इस दौरान सभी ने क्षेत्र में अच्छी बारिश के लिए कामना की और शांति के लिए विशाल हवन और भंडारे का आयोजन भी किया. लोगों का मानना है कि ऐसा करने से इंद्र देव को प्रसन्न किया जा सकता है. जिससे बारिश होने की संभावना बन सकती है.