करौली. करौली कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में कलेक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सूचकांकों में गिरावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर ने अधिकारियों को समय रहते सरकार की योजनाओं में प्रगति लाने और आमजन की सेवाओं में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए निर्देशित किया.
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारी कोविड-19 वैक्सीनेशन में खामियों को हर स्तर पर ड्राई रन के माध्यम से दूर करे और वैक्सीनेशन प्रक्रिया में प्रोटोकॉल अनुसार सुधार कर लें, ताकि वैक्सीनेशन में कोई बाधा ना आये. कलेक्टर ने एएनसी रजिस्ट्रेशन की तुलनात्मक स्थिति और संस्थागत डिलेवरी की स्थिति कमजोर पाये जाने पर चिकित्साधिकारियों को योजनानुसार कार्य करने के निर्देश दिये.
साथ ही कलेक्टर ने सीएचसी सूरौठ की लापरवाह एएनएम के खिलाफ कार्यवाही के लिए प्रस्ताव भी मांगे. उन्होंने चिकित्साधिकारियों से आरसीएच सूचकांक में समय रहते सुधार की आवश्यकता जताते हुए कहा कि वे आमजन को अपनी सेवाओं के प्रति विश्वास दिलावें, योजनाओ में संवेदनशीलता लाएं, मॉनीटरिंग में मजबूती लाकर घर पर प्रसव के कारणों को कम करें और गर्भवती महिलाओं को राजकीय चिकित्सा संस्थाओं में डिलेवरी के लिए प्रेरित करें.
पढ़ें-करौली में आशा सहयोगिनियों का प्रदर्शन, मांगे पूरी नहीं होने तक अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार
उन्होंने टीकाकरण के डाटा को इंद्राज कराकर गैप को कम करने, जननी सुरक्षा योजना और राजश्री योजना की पेंडेंसी को तुरंत निपटाने के निर्देश दिए. साथ ही बच्चों के लाईव प्रमाण पत्र जारी नहीं करने वाली महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही के लिए बीसीएमओ को पाबंद किया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक चिकित्सा संस्था टीबी उन्मूलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे.